Haryana News : परिवहन मंत्री अनिल विज ने संभाला मोर्चा, सड़क पर उतर की ओवरलोडेड ट्रकों की जांच... RTO को लगाई फटकार
जितेंद्र अग्रवाल, हप्र
अंबाला शहर, 3 फरवरी
परिवहन मंत्री अनिल विज ने ओवरलोडेड ट्रकों एवं अन्य वाहनों को पकड़ने के लिए शहर बलदेव नगर में छापा मार चेकिंग की। इस दौरान उन्होंने आरटीओ सुशील कुमार को मौके पर ही आरटीओ साहिब बहुत बुरा हाल है आपका, कहकर नाराजगी जताई।
वरिष्ठ मंत्री की बात सुनकर आरटीओ उनके कान में कुछ कहते दिखे, लेकिन उन्होंने बात सुनते-सुनते एक ट्रक चालक को आवाज देकर वाहन रोकने को कहा। हरियाणा सरकार के वरिष्ठतम मंत्री अनिल विज ने बलदेव नगर नारायणगढ़ हाइवे पर कई ओवरलोडेड ट्रकों को पकड़ा। कागजात नहीं मिलने पर चालकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए और ट्रकों को जब्त करवा दिया। जब कई वाहनों की चेकिंग कर ली तो उन्होंने क्षेत्र के पुलिस इंचार्ज से पूछा कि कितने हो गए। इस पर इंस्पेक्टर ने कहा कि सर आठ हो गए हैं, लेकिन थाना में बहुत जगह है। इस पर मंत्री ने कहा कि यदि थाने में बहुत जगह तो आगे चलो.... ।
इस दौरान एक टैंकर को रोक कर अनिल विज ने उसमें ले जा रहे तरल पदार्थ के बारे में चालक से विस्तार से जानकारी ली। संबंधित तरल पदार्थ को ले जाने बारे अनुमति पत्र दिखाने को कहा। चालक ने कहा कि इसमें खाने वाला तेल है। इस पर एक अधिकारी ने उन्हें कुछ कहा तो मंत्री जी बोले कि वे चालक की ही बात सही कैसे मान लें।
उन्होंने पुलिस इंस्पेक्टर को आदेश देकर परिवहन किए जा रहे तरल पदार्थ का नमूना भरवा उसकी जांच के आदेश भी दिए। इस बात की जांच करें कि वास्तव में टैंकर में क्या ले जाया जा रहा है। केवल चालक की बात मान कर ही इतिश्री न करें। चेकिेंग के दौरान खाली मालवाहक के डाले खुलवाकर मंत्री ने स्वयं जांचे और पूरी तसल्ली होने के बाद ही आगे जाने की अनुमति दी। वाहनों की चेकिंग मंत्री द्वारा किए जाने से पूरी तरह से हड़कंप की स्थिति बन गई।
शेष बात यह रही कि मंत्री अनिल विज स्वयं वाहन चालकों को आवाज लगाकर उन्हें रोकने के आदेश देते रहे। उनकी कागजों, संंबधित वाहनों में ले जाए जा रहे सामान आदि के बारे गहराई से पूछताछ कर आवश्यकता अनुसार अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश देते रहे। आरटीए सुशील कुमार, पुलिस एवं अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।