For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News: चरखी दादरी में मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में चोरों ने लगाई सेंध, 6 किलो सोना व नकदी चोरी

01:10 PM May 02, 2025 IST
haryana news  चरखी दादरी में मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में चोरों ने लगाई सेंध  6 किलो सोना व नकदी चोरी
जहां सेंधमारी हुई। हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 2 मई (हप्र)

Advertisement

Haryana News: यहां परशुराम चौक स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक (Manappuram Gold Loan Bank) में वीरवार देर रात चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर बैंक का शटर तोड़कर अंदर घुसे और लगभग 6 किलो सोना तथा 14 लाख रुपये नकद चुरा कर फरार हो गए।

घटना का खुलासा शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे उस वक्त हुआ, जब बैंक का सुरक्षाकर्मी शिवा ड्यूटी पर पहुंचा। उसने देखा कि बैंक के मुख्य शटर का एक ताला टूटा हुआ है और शटर उठा हुआ था। तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

Advertisement

जांच के लिए पहुंची पुलिस। हप्र

घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी हेड क्वार्टर धीरज कुमार, सिटी थाना पुलिस, सीआईए और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।

फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चोरी की इस वारदात में कितने लोग शामिल थे और वारदात को कितने समय में अंजाम दिया गया। स्थानीय लोगों में इस वारदात को लेकर भय और नाराजगी का माहौल है।

Advertisement
Tags :
Advertisement