मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : कागदाना में हेलीकॉप्टर पर राजस्थान से दुल्हन लेकर आया दुल्हा, देखनें के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम

02:34 PM Feb 26, 2025 IST

ऐलनाबाद, 26 फरवरी (निस)

Advertisement

Haryana News : हरियाणा के सिरसा के गांव कागदाना में दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर पहुंचा तो देखने के लिए कागदाना व आसपास के गांवों के ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। कागदाना के बाग राम रुहिल के पोते की यह शादी क्षेत्र मे चर्चा का विषय बनी हुई है।

एक तो यहां एक डॉ दूल्हा अपनी डॉ दुल्हन को हेलीकॉप्टर में राजस्थान से विदा कराकर घर लाया। इसके साथ-साथ यह शादी चर्चा का विषय इसलिए भी बनी रही कि शादी भी बिना दहेज के हुई है। लड़के के घरवालों ने एक रुपए व एक नारियल लेकर परंपरागत रस्म अदा की। दूर -दराज से लोग हेलीकॉप्टर को देखने के लिए गांव कागदाना के खेल स्टेडियम में पहुंचे। यह अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी रही।

Advertisement

गांव कागदाना निवासी डा. जगदीश चौधरी के बेटे डा. हिमांशु की शादी राजस्थान के सीकर जिले के गांव नवलगढ़ निवासी डा. श्रवण गोदारा की बेटी डा. दीक्षा गोदारा के साथ मंगलवार 25 फरवरी को हुई, जिनको आशीर्वाद देने के लिए चौपटा क्षेत्र से कृष्ण कुमार, भगत सिंह, सूबे सिंह रुहिल, सुभाष, रजबीर मंडा, डॉ मोहित, रूपीन, सोहन लाल, विजय सिंह नाथूसरी कलां के समाजसेवी रधुवीर कड़वासरा व साहब राम माली सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति पहुंचे।

राजस्थान से विदाई के बाद हेलीकॉप्टर में कागदाना के खेल स्टेडियम में पहुंचे हिमांशु-दीक्षा

गाव नवलगढ़ में विदाई के समय ग्रामीणों का तांता लगा रहा है। डॉ. जगदीश ने कहा हर लड़की को उसके पिता पढ़ा-लिखाकर बड़ा करते हैं। शादी में उन्हें दहेज की चिंता भी सताती है। लेकिन एक पिता अपनी बेटी को दे देता है, इससे बढ़कर और क्या चाहिए। हम तो दहेज के सख्त खिलाफ हैं। हमने बिना दहेज के बेटे की शादी कर समाज को संदेश दिया है। मुझे बहुत खुशी है।

सास की थी इच्छा दुल्हन हेलीकॉप्टर में आए

गांव कागदाना निवासी डा. जगदीश की पत्नी सरोज की इच्छा थी, उसके बेटे की दुल्हन हेलीकॉप्टर में आए। अपनी पत्नी की इच्छा करते हुए डा. जगदीश ने शादी से पहले ही हेलीकॉप्टर दुल्हन लेकर आने के लिए बुक करवा दिया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHelicopter FarewellHimanshu Diksha WeddingHindi NewsKagdanalatest newsSirsaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहरियाणाहिंदी समाचार