मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : सरकार ने लोगों को दफ्तर, दस्तावेज व दरख्वास्त से निजात दिलायी : अरविंद शर्मा

08:21 AM Dec 26, 2024 IST
नारनौल में सुशासन दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करते सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा। साथ में हैं पूर्व मंत्री एवं विधायक ओमप्रकाश यादव।-निस

नारनौल, 25 दिसंबर (निस)
प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने अटल जी की सुशासन की परिकल्पना को सही मायने में चरितार्थ करने का काम किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है। सरकार और प्रशासन दोनों मिलकर जनता को सुशासन देते हैं। सहकारिता मंत्री आज सुशासन दिवस पर लघु सचिवालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से प्रदेशवासियों को सुशासन का संदेश दिया।
इस मौके पर सहकारिता मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने सुशासन दिवस की बधाई दी।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने बड़े विभागों में कर्मचारियों की ऑनलाइन ट्रांसफर नीति लागू कर देश के सामने सुशासन व्यवस्था का एक बड़ा उदाहरण प्रस्तुत किया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने अधिकतर सेवाओं व योजनाओं को ऑनलाइन करके लोगों को दफ्तर, दस्तावेज व दरख्वास्त से निजात दिलाई है और प्रदेश में सुशासन स्थापित हुआ है। आज कोई भी तबका विकास में पीछे नहीं छूट रहा। उन्होंने कहा कि सुशासन के लिए सेवा की नीयत होनी चाहिए जिसमें भ्रष्टाचार की कोई जगह न हो। केंद्र व राज्य सरकार नेक नियत के साथ कार्य कर रही है।
इस मौके पर जिला उपायुक्त डॉ विवेक भारती, पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा, पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, पूर्व मंत्री डॉ अभय सिंह यादव, अटेली के पूर्व विधायक सीताराम यादव, जिला प्रमुख डॉ राकेश कुमार, बीजेपी के जिला प्रधान दयाराम यादव, नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, बीजेपी के पूर्व जिला प्रधान राकेश शर्मा तथा पूर्व चेयरमैन जेपी सैनी के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

Advertisement

अटल, मालवीय ने किया था व्यवस्था परिवर्तन : यादव

सुशासन दिवस पर नारनौल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तथा स्वतंत्रता सेनानी मदन मोहन मालवीय ने देश में परिवर्तन लाने का कार्य किया था। उन्होंने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार हर व्यक्ति को न्याय तथा सुविधा उपलब्ध करवाने का कार्य कर रही है।

Advertisement
Advertisement