मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : केंद्र ने प्रदेश की बिजली कंपनियाें के वित्तीय हालात सुधारने के लिए बनाया रोड मैप

11:58 AM Nov 09, 2024 IST
चंडीगढ़ में शुक्रवार को केंद्रीय बिजली, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल का बैठक में अभिनंदन करते हरियाणा के बिजली एवं परिवहन मंत्री अनिल विज।

चंडीगढ़, 8 नवंबर (ट्रिन्यू)
केंद्र व राज्य सरकार ने बिजली कंपनियों की वित्तीय स्थिति में सुधार लाने का रोडमैप तैयार किया है। हरियाणा की बिजली कंपनियां ए-प्लस ग्रेड में हैं, अब उन्हें पब्लिक लिस्टिंग किया जाएगा। केंद्र व राज्य सरकार की सहमति बन चुकी है। प्रदेश में बिजली की खपत को घटाने के लिए सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के विकल्प तलाशे जाएंगे।
इन तमाम मुद्दों पर शुक्रवार को केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा सरकार के साथ बैठक की। बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बनी और कई मुद्दों की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। बतौर मुख्यमंत्री, मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में बिजली विभाग में लाइन लोस 34 प्रतिशत से घटकर 11 प्रतिशत पर पहुंचा है और सभी बिजली कंपनियां घाटे से उभरकर ए-प्लस की श्रेणी में आ चुकी हैं। अब बिजली कंपनियों की वित्तीय स्थिति में सुधार लाने के लिए पब्लिक लिस्टिंग करने की तैयारी है। इससे कंपनियां स्वयं आत्मनिर्भर बनेंगी और यह दूसरे राज्यों के लिए भी मार्गदर्शक साबित होगा। केंद्र सरकार की ओर से ट्रांसमिशन लाइन और आरडीएसएस की आवश्यकता पूर्ति पर प्रतिबद्धता जताई गई।

Advertisement

समयबद्ध में अवधि में पूरा होगा स्मार्ट सिटी का कार्य

केंद्र सरकार की ओर से करनाल और फरीदाबाद शहर का स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए चयन किया गया है। दोनों शहरों में समयबद्ध अवधि में कार्य पूरा किया जाएगा। इसको लेकर केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी से संबंधित प्रोजेक्टों के कार्यों को तेजी से किया जाए।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी हरियाणा को मनोहर सौगात मिलेगी। केंद्र सरकार की ओर से देशभर में एक करोड़ मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया है। लाभार्थियों का चयन कर उन्हें मकान दिए जाएंगे और नए लाभार्थियों को लेकर सर्वे कराया जाएगा।

मेट्रो प्रोजेक्टों में आएगी गति

प्रदेश में गुरुग्राम, फरीदाबाद, बहादुरगढ़ सहित दिल्ली के साथ लगते क्षेत्रों में मेट्रो प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। हरियाणा सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के समक्ष नई मेट्रो की मांग उठाई गई। इनमें अंबाला शहर से अंबाला छावनी और यमुनानगर व जगाधरी में मेट्रो प्रोजेक्ट की मांग रखी गई।
नई मांग के आधार का कार्ययोजना तैयार होगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत 450 नई बसों की शुरुआत होगी। वहीं स्वच्छ भारत मिशन के तहत हरियाणा और जम्मू में स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की जाएगी। महानगरों में गंदगी की समस्या का हल निकालने के लिए प्रोसेसिंग प्लांट लगाए जाएंगे।

Advertisement

वापस नहीं होगा अनुच्छेद 370 : मनोहर लाल

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर देश का अभिन्न हिस्सा है। अनुच्छेद-370 किसी भी कीमत पर वापस नहीं होगा। कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग पर केंद्र सरकार ने सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि संविधान बनाते समय उस दौरान कुछ कमियां रह गई थीं, लेकिन देश के लोगों की मांग थी कि अनुच्छेद-370 को खत्म कर जम्मू-कश्मीर को देश का अभिन्न हिस्सा बनाया जाए। देश में किसी भी ताकत, पार्टी या व्यक्ति का अनुच्छेद-370 वापस लाने का मंसूबा कामयाब नहीं होगा। वहीं केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष द्वारा ईवीएम हैक करने के आरोपों पर स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पहले ही साफ कर दिया था कि ‘जनता देगी इनको जवाब, ये कहेंगे ईवीएम है खराब’। वहीं कांग्रेस का संगठन न होने को हार का कारण स्वीकार करने पर मनोहर लाल ने कहा कि वास्तविकता को मानना चाहिए, अब कांग्रेस ने अपनी वास्तविक कमी को माना है।

Advertisement
Tags :
Anil VijDainik Tribune Chandigarhharyana newshindia samacharManohar Lal Khattarअनुच्छेद 370बिजली कंपनियांस्मार्ट सिटी