मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : छा गया छोरा, पहले ही प्रयास में एनडीए में एंट्री

08:38 AM Apr 20, 2025 IST
झज्जर के गांव खाचरोली में अपने परिजनों के साथ मौजूद आर्यन पंवार। -हप्र

झज्जर, 19 अप्रैल (हप्र)
गांव खाचरोली के आर्यन पंवार ने एनडीए की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया और पहले ही प्रयास में एंट्री मिल गई उसका 365वां रैंक है। आर्यन की इस उपलब्धि पर उसका पूरा परिवार खुश है और आर्यन को बधाई दे रहा है।
आर्यन के पिता अशोक पंवार देश की एक बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी में वरिष्ठ प्रबंधक हैं जिसका रजिस्टर्ड ऑफिस कोलकाता में स्थित है और मां इंश्योरेंस एवं इन्वेस्टमेंट के क्षेत्र में सेल्फ एंप्लॉयड हैं। आर्यन के मन में देश सेवा की इच्छा बचपन से ही थी क्योंकि उनके चाचा सूबेदार सुरेंद्र सिंह पंवार सेना में हैं। उनके परिवार में खुशी की लहर है। आर्यन के पिता अशोक पंवार ने कहा है कि उन्हें बेटे की उपलब्धि पर बेहद खुशी है। कारण कि एक साधारण से परिवार से निकलकर आर्यन ने यह मुकाम हासिल किया है। आर्यन की मां व दादा मांगेराम जी ने भी आर्यन की इस उपलब्धि पर खुशी जताई है और कहा है कि अन्य युवाओं को भी आर्यन से प्ररेणा लेनी चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। आर्यन का कहना था कि उसने तो सिर्फ यह मुकाम हासिल करने में मेहनत की है,उसके परिवार ने उसका पूरा साथ दिया है। परिवार से ही मोटीवेट होने के बाद और खासकर चाचा से मोटीवेट होकर ही उसने मेहनत की और सफलता हासिल कर डाली। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की।

Advertisement

Advertisement