मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News: हथियारबंद कार सवारों का आतंक, ट्रैक्टर-ट्राली लूट ठेके को मारी टक्कर, फिर मजदूर को कुचला 

10:26 AM Apr 17, 2025 IST

गोहाना (सोनीपत), 17 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

Haryana News: स्विफ्ट कार सवार हथियारबंद बदमाशों ने गांव कोहला से बनवासा रोड पर एक किसान से गेहूं से भरी ट्राली व ट्रैक्टर लूट लिया। बदमाशों ने कुछ दूरी पर ट्राली को छोड़ दिया और ट्रैक्टर को ले गए। आगे जाकर ट्रैक्टर शराब ठेके में जा टकराया, जिससे ठेके का शटर टूट गया। भागने के दौरान एक बाइक को टक्कर मारी, जिससे सवार घायल हो गया। बरोदा थाना में केस दर्ज किया गया है।

कोहला गांव के साथ लगते गांव घड़वाल में श्रमिक को स्विफ्ट से कुचल कर मार डाला। गांव घड़वाल के साहिल ने बताया कि वह बुधवार रात लगभग 10-11 बजे ट्राली में गेहूं भरकर ट्रैक्टर से अनाज मंडी गोहाना डालने जा रहा था। जब वह पड़ोस के गांव कोहला में बनवासा मोड़ पर पहुंचा तो पीछे से स्विफ्ट आई, जिसे ट्रैक्टर के आगे अड़ा दिया गया।

Advertisement

कार से दो बदमाश हथियार लेकर उतरे। वह डर के चलते ट्रैक्टर-ट्राली के छोड़कर कोहला की तरफ भाग गया। इसके बाद बदमाश ट्रैक्टर और ट्राली को ले गए। कुछ दूरी पर गेहूं से भरी ट्राली को छोड़ दिया और ट्रैक्टर को लेकर भाग गए। उसने फोन करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची तो कोहला गांव में सरकारी स्कूल के पास टूटी हुई बाइक और एक घायल युवक मिला।

इससे लगभग 200 मीटर दूरी पर नूरनखेड़ा रोड पर ट्रैक्टर ने शराब ठेका में सीधी टक्कर मार रखी थी और शटर टूटा हुआ था। पुलिस ने केस दर्ज करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। कोहला से लगभग तीन किलोमीटर दूर गांव घड़वाल में श्रमिक नरेश को स्विफ्ट ने कुचल दिया।

Advertisement
Tags :
gohana newsharyana newsterror of car ridersकार सवारों का आतंकगोहाना समाचारहरियाणा समाचार