Haryana News: उचाना में जल्द होगी तहसीलदार की नियुक्ति: चतुर्भुज
हरदीप श्योकंद/निस), उचाना, 23 दिसंबर
भाजपा विधायक देवेंद्र चतुर्भुज अत्री ने उचाना क्षेत्र के विकास और समस्याओं के समाधान को लेकर जल्द ही ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने सोमवार को उचाना के रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा।
विधायक ने कहा, "तहसीलदार की नियुक्ति के लिए मेरी बात हो चुकी है और यह प्रक्रिया जल्द ही पूरी होगी। इसके साथ ही बिजली विभाग के एसडीओ से भी संबंधित मुद्दों पर चर्चा कर समाधान की कोशिश की जाएगी।"
उन्होंने यह भी बताया कि वे हर सप्ताह 5 दिन हल्के में बिताते हैं और रेस्ट हाउस में नियमित रूप से लोगों से मुलाकात करते हैं। विधायक ने कहा, "यहां रेस्ट हाउस में आने से मुझे अपने परिवार (क्षेत्रवासियों) से मिलने का मौका मिलता है। उनकी छोटी-बड़ी समस्याओं को सुनकर मैं उनके निदान की कोशिश करता हूं।"
देवेंद्र अत्री ने बताया कि वे उचाना के विकास और लोगों की समस्याओं को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, "यह क्षेत्र मेरा परिवार है, और मैं इसे अपना कर्तव्य मानता हूं कि लोगों की समस्याओं को हल कर सकूं। तहसीलदार की नियुक्ति और बिजली विभाग से संबंधित मुद्दों पर जल्द ही सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी।"