असंध, 3 दिसंबर (निस)सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने मंगलवार को असंध के गांव फफड़ाना में हैफेड शुगर मिल के 17वें पेराई सत्र की शुरुआत की। हवन-यज्ञ के बाद मंत्री ने मशीन में पेराई के लिए गन्ना डाला। इस मौके पर असंध के विधायक योगेंद्र राणा, प्रबंध निदेशक हैफेड पंचकूला मुकुल कुमार, महाप्रबंधक विजय सिंह, सीजीएम हैफेड पंचकूला रजनीश शर्मा, जीएम हैफेड जोगेंद्र सिंह व डीजीएम राकेश कुमार मौजूद रहे। मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि आगामी गन्ना सीजन 2025-26 के लिए किसानों को विभिन्न प्रकार की सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए मिल द्वारा गन्ना विकास योजना तैयार की गई है, जिसमें लगभग 5 करोड़ रुपए ब्याज मुक्त ऋण व लगभग 66 लाख रुपये अनुदान देने का प्रस्ताव रखा गया है। पेराई सत्र 2024-25 के लिए गन्ना पेराई का लक्ष्य 24.50 लाख क्विंटल व रिकवरी का लक्ष्य 9.50 प्रतिशत रखा गया है एवं 2 मेगावाट बिजली का उत्पादन करके उत्तर हरियाणा बिजली निगम को अनुमानित 24 लाख यूनिट बिजली का निर्यात किया जाएगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश में 33 हजार पंजीकृत सहकारी समितियां हैं, जिनसे 55 लाख लोग जुड़े हैं। वह हर जिले में सहकारी समितियाें के लाभ के बारे में कैंप लगवाकर लाेगाें काे जानकारी प्रदान करवाने का प्रयास करेंगे।सरकार तैयार कर रही गन्ना विकास योजना : योगेंद्र राणाविधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि किसानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि असंध चीनी मिल के अंतर्गत क्षेत्र मे गन्ने की बिजाई का क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए हैफेड 2024-25 के लिए आकर्षक गन्ना विकास योजना तैयार कर रही है। प्रबंध निदेशक हैफेड पंचकूला मुकुल कुमार ने कहा कि हैफेड चीनी मिल, असंध द्वारा पूरे देश में सबसे पहले 72 घंटे में गन्ने की पेमेंट का भुगतान किया जा रहा है।कार्यक्रम में मिल प्रशासन द्वारा हरियाणा के सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, असंध विधायक योगेंद्र राणा, हैफेड के प्रबंधक निदेशक मुकुल कुमार व सीजीएम रजनीश शर्मा को शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया।इस दाैरान पहले गन्ना लाने वाले किसान फफड़ाना के दलबीर सिंह, अमरजीत सिंह व रोहित कुमार, अदियाणा के धर्मबीर सिंह, गगसीना के बारू राम, पाढ़ा के तेजबीर शामिल हैं।