Haryana News : अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले के लिए सजने लगा सूरजकुंड
राजेश शर्मा/हप्र
फरीदाबाद, 27 नवंबर
हरियाणा पर्यटन निगम ने अरावली की वादियों में सूरजकुंड में लगने वाले 38वें अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में नए हट्स बनाने व मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। निगम द्वारा मेले में 1100 से अधिक हट्स लगभग 58.10 लाख रुपये की लागत से तैयार किए जाएंगे। वर्ष 2025 में लगने वाले मेले में पार्टनर कंट्री के रूप में बिम्सटेक देश भागीदारी करेंगे। इस कारण अंतर्राष्ट्रीय मेले में ज्यादा हस्तशिल्पकारों के आने की उम्मीद हैं।
सूरजकुंड मेला हस्तशिल्प और कला के शौकीनों के लिए बहुत अहम होता है। इस मेले में हस्तशिल्पकारों के साथ-साथ, हथकरघा कारीगर, लोक कलाकार, लोक संगीतकार और लोक नर्तक भी आते हैं। इस मेले में हर साल किसी एक राज्य को थीम बनाकर उसकी कला, संस्कृति, परंपराओं और सामाजिक परिवेश को दिखाया जाता है। हालांकि, अभी मेले की थीम स्टेट के बारे में फैसला होने में एक सप्ताह का समय लग सकता है।
राजस्थान और मध्यप्रदेश का नाम थीम स्टेट में
मेले के नोडल अधिकारी यूएस भारद्वाज ने बताया कि थीम स्टेट के लिए पहले पांच स्टेट को पत्र भेजा गया था। सभी स्टेट मेले में भागीदारी के लिए तैयार हैं। इसमें से पर्यटन निगम ने राजस्थान और मध्यप्रदेश का नाम थीम स्टेट के लिए आगे रखा है। इसमें से किसी एक राज्य को ही थीम स्टेट बनाया जाना है। इसको लेकर अधिकारियों की बैठक चल रही है। पिछले वर्ष 2024 में 37वें अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प सूरजकुंड मेले में गुजरात थीम स्टेट बना था जबकि तंजानिया पार्टनर कंट्री था। 17 दिनों तक चलने वाले इस मेले में विभिन्न देशों और राज्यों के कलाकार अपनी संस्कृति और कला को प्रस्तुत करेंगे।