Haryana News : प्रदेश बनेगा शिक्षा का वैश्विक केंद्र : सीएम
चंडीगढ़, 27 नवंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा की शिक्षा व्यवस्था को अंतरराष्ट्रीय मानकों तक पहुंचाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य शिक्षा का वैश्विक केंद्र बनने की ओर अग्रसर है। गुरुग्राम में ऑस्ट्रेलिया के छह शीर्ष विश्वविद्यालयों के संघ ने विश्वस्तरीय परिसर स्थापित करने की योजना बनाई है, जिससे छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा उनके अपने राज्य में ही मिल सकेगी। ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग के उप उच्चायुक्त निक मैककैफ्रे की अगुवाई में आए प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। बैठक में विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने गुरुग्राम में स्नातक पाठ्यक्रम शुरू करने की गहरी रुचि जताई। मुख्यमंत्री ने इस परियोजना को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन देते हुए इसे शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर बताया। ऑस्ट्रेलिया जाने की आवश्यकता के बिना ही हरियाणा के छात्र अब अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित पाठ्यक्रमों का लाभ उठा सकेंगे। गुरुग्राम में स्थापित इस परिसर से उन्हें ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों के प्रमाण पत्र मिलेंगे, जो वैश्विक स्तर पर करियर के बेहतर अवसर प्रदान करेंगे। परिसर में छात्रों को 12वीं के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा, वित्तीय प्रौद्योगिकी, पर्यटन और खेल प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में पढ़ाई का अवसर मिलेगा। यह कदम उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा को सुलभ बनाने के साथ-साथ विदेश में पढ़ाई के भारी खर्चों को भी कम करेगा।
गीता भेंट की
बैठक के अंत में मुख्यमंत्री ने आईआरयू के अध्यक्ष जेम्स कुक् को श्रीमद्भगवद गीता भेंट की। उन्होंने कहा कि यह परियोजना हरियाणा के युवाओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने में सहायक होगी।