Haryana News : राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने पानीपत के अधिकारियों से की बैठक
पानीपत, 30 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा के राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने सोमवार को दोपहर बाद स्थानीय स्काईलार्क पर्यटन केंद्र में निगम चुनाव को लेकर अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि निगम के चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी जाए और सभी अधूरे कार्यों को पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फलोर पर बनायें जाएं ताकि किसी को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। मतदान केंद्रों पर रैंप की सुविधा भी उपलब्ध हो। वरिष्ठ नागरिकों व गर्भवती महिलाओं के लिए चुनाव के दौरान बैठने की विशेष सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। सभी पोलिंग स्टेशनों पर रोशनी, बिजली की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए। धनपत सिंह ने कहा कि सभी पोलिंग स्टेशनों पर मेडिकल किट की सुविधा और पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध हो।
वहीं, उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह को आश्वस्त किया कि भविष्य में होने वाले निगम चुनाव को लेकर निगम अधिकारियों द्वारा सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं निगम आयुक्त डॉ. पंकज यादव, संयुक्त आयुक्त मनी त्यागी, डीएमसी अरुण भार्गव, कार्यकारी अभियंता प्रदीप कल्याण एवं राहुल पूनिया सहित निगम के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।