Haryana News : खेल बच्चों को आगे बढ़ने का रास्ता दिखाते हैं : अनिल
रादौर, 29 नवंबर (निस)
स्वराज पब्लिक स्कूल दामला में छठे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूल के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि मुकंद लाल शिक्षण संस्थान की डायरेक्टर शशि भाटला व अनिल बुद्धिराजा ने किया। स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योति नागपाल सेठी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और मुख्यातिथि सहित आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मार्शल धारकों ने गर्व के साथ मशाल जलाई । इसके बाद अतिथि द्वारा ध्वज को कोरियर प्राची को सौंपने के बाद ओलंपिक ध्वज लेकर धीमी गति से मार्च पास किया । ध्वज फहराते ही भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए स्कूल प्रार्थना की गई। स्कूल गीत द्वारा स्कूल के सभी छात्रों को प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी स्पोर्ट्स एविश, प्राची के कंधों पर आती है, जिन्होंने सभी की ओर से शपथ ली। प्रतियोगिता में प्री नर्सरी से लेकर दसवीं तक के छात्राओं ने भाग लिया। 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, रिले रेस का आयोजन किया गया। छोटे बच्चों के लिए फन रेस, अनेकता में एकता की दौड, फास्ट फ्लायर रेस, वोट रेस, हॉर्स रेस का आयोजन किया गया। कक्षा चौथी के छात्रों ने एरोबिक्स का शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने योगा का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर छात्रों का हौसला बढाते हुए अनिल बुद्विराजा ने कहा कि छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बच्चों को अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि खेल बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने का रास्ता दिखाता है। बच्चों में एक दूसरे से आगे निकलने व सीखने को मिलता है जो की जीवन जीने के लिए बहुत जरूरी है। पहला स्थान श्रद्धा सदन सदन ने हासिल किया और दूसरा स्थान शक्ति सदन ने जीता। इस प्रतियोगिता का समापन जीत का जश्न मनाते हुए भांगडे के बाद राष्ट्रीय गीत द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या ज्योति नागपाल सेठी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिता भी जरूरी है।