मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : गुरुग्राम में पॉलीथीन के खिलाफ चलेगा विशेष अभियान

11:00 AM Nov 14, 2024 IST
गुरुग्राम में बुधवार को निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए। साथ में हैं सफाई एजेंसियों के प्रतिनिधि। -हप्र

गुरुग्राम, 13 नवंबर (हप्र)
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बुधवार को सफाई व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों तथा एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की तथा सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में सफाई व्यवस्था एक महत्वपूर्ण मुद्दा है तथा नागरिकों को बेहतर सफाई उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए निगम सफाई कर्मचारियों सहित निजी एजेंसियां भी लगी हुई हैं। अब हमारा मुख्य उद्देश्य यही है कि युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए जल्द से जल्द स्थिति को बेहतर बनाया जाए। इसके लिए सभी संयुक्त आयुक्तों सहित वरिष्ठ सफाई निरीक्षक धरातल पर अधिक ध्यान दें तथा यह सुनिश्चित करें कि मुख्य सड़कों, ग्रीन बेल्ट व सार्वजनिक स्थानों की नियमित सफाई हो तथा कहीं पर भी कचरा पड़ा हुआ न मिले। उन्होंने सफाई एजेंसियों के प्रतिनिधियों से भी कहा कि धरातल पर उनका काम जनता को नजर आना चाहिए। बैठक में निगमायुक्त ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन कैरी बैग सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया हुआ है। सरकार द्वारा लागू प्रतिबंधों की पालना सुनिश्चित कराने के लिए धरातल पर बड़े स्तर पर एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत चारों जोन में 2-2 विशेष टीमें गठित होंगी, जो सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन कैरी बैग के उपयोग, बिक्री व भंडारण करने वालों के चालान करेंगी।
बैठक में अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह व डाॅ. सुभिता ढाका, संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार, सुमन भांखड़ व अखिलेश यादव सहित वरिष्ठ सफाई निरीक्षक, सफाई निरीक्षक तथा सफाई व्यवस्था में कार्यरत विभिन्न एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement