Haryana News : समाज सेवा सुनने में जितना अच्छा, जिम्मेदारी निभाना कहीं ज्यादा कठिन : बेदी
नरेंद्र जेठी/निस
नरवाना, 30 नवंबर
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा है कि संगठन को 40 वर्ष से परिवार की तरह एक सूत्र में जोड़े रखना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी का कार्य है। दशकों से वही प्यार, प्रेम और भाईचारा कायम रखना एक मिसाल है। ये समाज सेवा का कार्य सुनने में जितना अच्छा लगता है, उससे कहीं ज्यादा कठिन इस जिम्मेदारी को निभाना है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी गांव हमीरगढ़ के राजकीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में जर्सी वितरण कार्यक्रम एवं रक्तदान शिविर व नि:शुल्क हेल्थ चैकअप कैँप में रक्तदानियों एवं समाजसेवियों, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों व ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।कार्यक्रम स्वतंत्रता समूह सेवा समिति, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पूर्व छात्र एसोसिएशन एवं सीवाईएसपी द्वारा आयोजित किया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बेदी ने हेल्थ चैकअप कैंप में अपनी आंखों की भी जांच करवाई। कार्यक्रम में समाजसेवियों द्वारा बेदी को पगड़ी पहनाकर, शॉल भेंट और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और मौके पर ही स्कूल के विद्यार्थियों को कैबिनेट मंत्री द्वारा जर्सी भी वितरित की गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने गांव की लड़कियों के लिए हॉकी की किट और स्कूल में एक लाइब्रेरी भी बनाने की भी घोषणा की।
हमीरगढ़ गांव के राजकीय उच्च विद्यालय में 10 केवी का सोलर सिस्टम लगवाने और विद्यार्थियों के पीने के लिए वाटर कूलर के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत उच्च विद्यालय को कक्षा 12वीं तक करवाने के लिए रजुलेशन अलग से भेजें। स्कूल के नॉर्म्स पूरे होने पर स्कूल को कक्षा 12वीं तक का बनाया जाएगा। कैबिनेट मंत्री बेदी ने कार्यक्रम के आयोजकों को अलग से 5 लाख 51 हजार रुपये देने की भी घोषणा की। बेदी ने कहा कि गांव की इस मिट्टी की बदौलत ही मुझे समाज सेवा करने की ताकत मिलती है।
गैबी साहिब की अटकी हुई 5 करोड़ के विकास कार्यों की फाइल भी निकल गई है। अब गैबी साहिब के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा। धनौरी में बरसाती पानी की समस्या से भी निजात मिलेगी। दबलैन पुल का कार्य भी अगले 6 महीने में पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में नरवाना विकास का मॉडल बनेगा। विकास परियोजनाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा पैसे की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।
इस मौके पर स्वतंत्रता समूह सेवा समिति के चेयरमैन प्रदीप मोर, स्वतंत्रता समूह सेवा समिति एवं पूर्व छात्र समिति के प्रधान कृष्ण श्योकंद, सीवाईएसपी के फाउंडर रमेश सिंगला, नवाब रसीदा, रणबीर श्योकंद, सुरेश नैन, योगेंद्र गुप्ता, जगबीर ढोबी, राजेंद्र, पूर्व सरपंच सतबीर सिंह, डॉ. दलबीर जैन, बलबीर नैन, किरण सिंह हमीरगढ़, मनोज शर्मा, चरण सिंह, जितेंद्र कलौदा, गुरदीप तंवर, सुशील शास्त्री, गुरलाल संधु, अमित धरौदी, काला दबलैन, साहिल, अमनदीप गुप्ता, मोहनलाल गर्ग, धर्मवीर बात्ता, सुरेश पांचाल, अनिल शर्मा, रिछपाल शर्मा, डॉ. प्रदीप नैन, जिला पार्षद रति राम, अमित ढाकल, हंसराज, शक्ति राणा, रिंकू, गुरजीत, पार्षद रमेश, तूफान आदि मौजूद रहे।