Haryana News : सिहमा के जवान को सैन्य सम्मान से दी अंतिम विदाई
07:40 AM Dec 05, 2024 IST
Advertisement
मंडी अटेली, 4 दिसंबर (निस)
खंड सिहमा के सीआरपीएफ के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी सर्विस राइफल से गोली लगने से मौत हो गई। सिहमा निवासी परमवीर पुत्र सत्यनारायण 178 बटालियन का जवान हॉर्टिकल्चर फार्म जैनापोरा में तैनात था। सीआरपीएफ के जवान परमवीर का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह तिरंगे में लिपट कर गांव पहुंचा। जवान का सीआरपीएफ की एक टुकड़ी सैन्य सम्मान के साथ आसमान में गोलियां दागकर व मातमी धुन बजा कर अंतिम विदाई दी। सीआरपीएफ जवान के पिता सतनारायण सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत हैं तथा किसान हैं।
सिहमा के सैकड़ों लोगों ने जवान को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। परमवीर के 8 वर्षीय पुत्र ने चिता को मुखाग्नि दी। जवान की अंतिम यात्रा में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement