Haryana News : धुंध के चलते कई वाहन टकराए, आठ व्यक्ति घायल
08:29 AM Dec 19, 2024 IST
रोहतक (निस)
Advertisement
जिले में सुबह कोहरे के चलते कई वाहन आपस में टकरा गए, जिससे आठ लोग घायल हो गए। घायलों को पीजीआई में भर्ती कराया गया है। साथ ही कई स्थानों पर कोहरे के चलते जाम की स्थिति बनी रही, जिससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया। बुधवार सुबह रोहतक से होकर गुजरने वाले दिल्ली-हिसार नेशनल हाईवे पर गांव मायना के समीप जलेबी चौक के नजदीक धुंध के कारण कई वाहन टकरा गए। सुबह के समय धुंध अधिक होने के चलते दृश्यता भी काफी कम थी। इसी वजह से यह एक्सीडेंट भी हुआ है।
Advertisement
Advertisement