For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : नूंह के आंगनबाड़ी केंद्र में एक्सपायरी डेट की चॉकलेट खाने से कई बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती

07:14 PM Feb 13, 2025 IST
haryana news   नूंह के आंगनबाड़ी केंद्र में एक्सपायरी डेट की चॉकलेट खाने से कई बच्चे बीमार  अस्पताल में भर्ती
Advertisement

गुरुग्राम, 13 फरवरी (हप्र)

Advertisement

जिले के आंगनबाड़ी केंद्र में चॉकलेट खाने से एक दर्जन से ज्यादा बच्चों की तबियत खराब हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि जो चॉकलेट बच्चों को दी गई, वे एक्सपायरी डेट की थी। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।

बच्चों को प्रोटीन देने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में खाने के सामान में कुछ बदलाव किया गया था। इसमें प्रोटीन मिल्क बार भी देना तय किया गया। नूंह के खंड पुन्हाना के अंतर्गत गांव जालिका में बुधवार बच्चों को खाने के लिए चॉकलेट के पैकेट दिए गए। उन्होंने उत्साह के साथ चॉकलेट खाई जरूर, लेकिन इसने सभी की सेहत बिगाड़ दी।

Advertisement

बच्चों को उल्टी हुई तो वहां पर मौजूद परिजनों को चिंता बढ़ गई। गांव के अताउल्ला, अजहरुद्दीन, निसार, नूर मोहम्मद, शबनम व वसीम ने बताया कि बच्चों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद चॉकलेट की जांच की गई तो पता चला कि वे एक्सपायरी डेट की थी। इसी वजह से बच्चों की तबीयत बिगड़ी।

ग्रामीणों के अनुसार प्रोटीन मिल्क बार के बॉक्स पर निर्माण की तारीख 8 नवंबर 2024 लिखी थी और 5 फरवरी 2025 एक्सपायरी डेट थी। लोगों ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस मौके पर बुलाई। जब तक पुलिस पहुंची, तब तक आंगनबाड़ी केंद्र से कार्यकर्ता जा चुकी थी। पुलिस ने एक्सपायरी डेट के पैकेट जब्त किए और जांच शुरू की।

बताया जा रहा है कि डेढ़ माह पहले ही आंगनबाड़ी केंद्र में चॉकलेट पहुंचाई गई थी। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना महिला एवं बाल विकास विभाग को दी। महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी (सीडीपीओ) से इस घटना पर बात की गई। उन्होंने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है।

Advertisement
Tags :
Advertisement