मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : सावित्री जिंदल ने डीआरएम के साथ की भावी योजनाओं पर चर्चा

06:44 AM Dec 13, 2024 IST
डीआरएम से चर्चा करतीं विधायक सावित्री जिंदल। -हप्र

हिसार, 12 दिसंबर (हप्र)
हिसार की विधायक सावित्री जिंदल ने बीकानेर मंडल के डीआरएम आशीष कुमार के साथ हिसार के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने रेवाड़ी रेलवे लाइन के साथ लगते सूर्यनगर क्षेत्र का डीआरएम आशीष कुमार के साथ मुआयना किया और व्यक्तिगत रूप से लोगों की रेलवे से जुड़ी समस्याओं को सुना। इस दौरान सूर्य नगर और शिव कॉलोनी के पास रेलवे लाइन के साथ एक हरित पट्टी विकसित करने की योजना पर भी बात हुई। डीआरएम ने कहा कि वे इस योजना को जल्द से जल्द क्रियान्वित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।
सावित्री जिंदल ने हिसार और दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की भी मांग की। सूर्य नगर के निवासियों की सुविधा के लिए सावित्री जिंदल ने एक अंडरब्रिज बनाने की भी मांग उठायी। निवासियों को दिल्ली रोड तक पहुंचने के लिए लगभग 1.5 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ता है। अंडरब्रिज बनने से यह दूरी घटकर केवल 250-300 मीटर रह जाएगी।

Advertisement

हिसार से दिल्ली वाया मेहम-रोहतक सेवा जल्द

इन योजनाओं के कार्यान्वयन में विशेष रुचि दिखाते हुए डीआरएम अशीष कुमार ने यह भी बताया कि हिसार से दिल्ली वाया मेहम-रोहतक सेवा बहुत जल्दी प्रारम्भ होने जा रही है। जिंदल ने इस मौके पर इन मांगों को लेकर बीकानेर मंडल के डीआरएम को पत्र भी सौंपा। उल्लेखनीय है कि उन्होंने हिसार से चंडीगढ़ के लिए सुपरफास्ट सेवा हेतु डीआरएम अम्बाला को भी पत्र लिखा है।

Advertisement
Advertisement