Haryana News : सैनी महाकुंभ के लिए किया गांवों का दौरा
रादौर, 29 नवंबर (निस)
सैनी समाज की ओर से रविवार 1 दिसंबर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम सैनी महाकुंभ के लिए सैनी समाज के रादौर प्रधान संदीप सैनी ने शुक्रवार को गांव बकाना, सिली खुर्द, ठसका खादर व अन्य गांवों के दौरे कर ग्रामीणों को निमंत्रण दिए। इस अवसर पर प्रधान संदीप सैनी ने बताया कि महापुरुषों की जयंती मनाना हमारे समाज व संस्कृति के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है। महापुरुषों की जयंती मनाने से समाज के लोगों को उनके जीवन व कार्यों से प्रेरणा मिलती है। जयंती मनाने से हम अपने इतिहास व संस्कृति को जीवंत बनाए रखते हैं। उनकी विरासत को याद दिलाने और उन्हें भविष्य की पीढिय़ों तक पहुंचाने में मदद मिलती है। महापुरुषों की जयंती समाज को एकजुट करने का माध्यम भी होती है। महापुरुषों की जयंती पर उनके विचारों और कार्यों पर चर्चा होने से नई पीढ़ी को शिक्षा और प्रेरणा भी मिलती है।
उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर को कैथल में आयोजित की जा रही महाराजा शूरसैनी जयंती में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर सरपंच देवेंद्र सिंह सैनी, विक्रम सैनी, जितेंद्र सैनी, श्याम सैनी, रोहतास सैनी, लाभ सिंह सैनी, विक्रम सैनी, राजेश सैनी, अशोक सैनी, रामेश्वर सैनी, हरपाल सैनी, सतीश सैनी, अशोक सैनी, रोशन लाल सैनी, अमरजीत सैनी, सतपाल सैनी, मोहन सैनी आदि मौजूद रहे।