Haryana News : भोंडसी पहुंचे ‘साबरमती रिपोर्ट’ फेम अभिनेता विक्रांत मैसी
गुरुग्राम, 15 दिसंबर (हप्र)
बहुचर्चित बॉलीवुड फिल्म ‘साबरमती रिपोर्ट’ में मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी भाजपा नेता अमित भारद्वाज के गांव भोंडसी स्थित निवास पर लंच के लिए पहुंचे। सूचना मिलते ही घर पर लोगों का तांता लग गया। हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने लोगों को अभिनेता से मिलने नहीं दिया।
इस मौके पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए विक्रांत मैसी ने कहा कि देश के हर नागरिक को फिल्म साबरमती रिपोर्ट देखनी चाहिए। यह फिल्म साल 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड की घटनाओं पर आधारित है, जिसमें 59 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। फिल्म उन निर्दोष लोगों की पीड़ा और दर्द को बयान किया गया है जिन्हें किन्हीं कारणों से भुला दिया गया।
अमित भारद्वाज ने कहा फिल्म में अभिनेता विक्रांत मैसी ने अपने अभिनय की दमदार छाप छोड़ी है। उनकी ये फिल्म इतिहास की उस हृदय विदारक घटना को प्रस्तुत करती है, जिसे राजनीतिक कारणों से आम जनता के सामने नहीं आने दिया गया। उन्होंने लोगों से फिल्म को देखने का आह्वान किया ताकि उन्हें भी इसके पीछे की सच्चाई का पता लगे।