Haryana News : ‘पापा’ का दोस्त बनकर छात्रा से ठगे 30 हजार रुपये
07:18 AM Dec 02, 2024 IST
Advertisement
कनीना, 1 दिसबंर (निस)
गांव स्याणा निवासी बीटेक की पढ़ाई पूरी करने वाली छात्रा को झासे में लेकर साइबर ठगों ने 29900 रुपये ठग लिए। छात्रा ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। छात्रा सपना ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसके पास एक व्यक्ति की काॅल आई, जिसने कहा कि वह उसके ’पापा’ का दोस्त बोल रहा है। आपके पापा ने आपके खाते में पैसे डलवाए हैं, चेक कर लो। उसने फोन को चेक किया तो 14950 रुपये आने का मैसेज दिखाई दिया। इस पर उन्होंने कहा कि केवल मैसेज आया है, रुपये नहीं आए हैं। तो सामने वाले व्यक्ति ने कहा, वाॅलेट रिसीव्ड के मैसेज पर क्लिक करो पैसे आ जाएंगे। उसने जैसे ही मैसेज पर क्लिक किया तो उसके खाते से 29900 रुपये कट गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधडी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement