For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : आरपीआई (अठावले) ने कार्यालय के लिए चंडीगढ़ में मांगी जमीन

07:25 AM Dec 14, 2024 IST
haryana news   आरपीआई  अठावले  ने कार्यालय के लिए चंडीगढ़ में मांगी जमीन
चंडीगढ़ में शुक्रवार को सीएम नायब सैनी से मिलते आरपीआई अठावले प्रदेश अध्यक्ष रवि कुंडली।
Advertisement

चंडीगढ़, 13 दिसंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा में राजनीतिक समन्वय और गठबंधन को मजबूत करने के उद्देश्य से, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट रवि कुंडली ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की। जिसका उद्देश्य आरपीआई (अठावले) और हरियाणा सरकार के बीच गहरे संबंध स्थापित करना और समावेशी सहयोग को बढ़ावा देना था।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट रवि कुंडली ने मुख्यमंत्री से चंडीगढ़ में पार्टी के राज्य कार्यालय के लिए भूखंड आवंटित करने का आग्रह किया। उनका मानना है कि इससे पार्टी की जमीनी मौजूदगी को मजबूती मिलेगी और जनता से बेहतर जुड़ाव संभव होगा।
इस अवसर पर एडवोकेट रवि कुंडली (सोनू) ने गठबंधन के भविष्य को लेकर भी अपने विचार व्यक्त किए, उन्होंने कहा कि भाजपा और आरपीआई (अठावले) एनडीए के घटक दल हैं और हमारे बीच हरियाणा में मजबूत तालमेल है।
उन्होंने कहा कि पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा फर्स्ट विज़न को हम साकार करेंगे और मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृतव में हरियाणा के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आएंगे। प्रगति और समावेशिता के हमारे साझा दृष्टिकोण के साथ, हम प्रत्येक हरियाणा वासी की जरूरतों को पूरा करने और एक समृद्ध राज्य के निर्माण की दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement