For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News: रोहतक बार एसोसिएशन को चुनाव स्थगित, एसोसिएशन ने बुलाई आपात बैठक

12:45 PM Feb 28, 2025 IST
haryana news  रोहतक बार एसोसिएशन को चुनाव स्थगित  एसोसिएशन ने बुलाई आपात बैठक
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

अनिल शर्मा/निस, रोहतक, 28 फरवरी

Advertisement

Haryana News: रोहतक बार एसोसिएशन के चुनाव ऐन वक्त पर स्थागित कर दिये गये। चुनाव अधिकारी ने आदेश जारी किये कि चुनाव करवाने में समक्ष नहीं है। चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां हो चुकी थी और आज ही मतदान होना था।

चुनाव स्थागित किये जाने पर एसोसिएशन ने आपात बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि प्रधान अरविंद श्योराण व अन्य वकीलों ने हाईकोर्ट में याचिका लगा रखी थी। जिसे हाईकोर्ट की डबल बेंच ने खारिज कर दिया था। इसके बाद प्रधान की तरफ से मतदाताओं के नाम जोड़ने की याचिका पर कोर्ट ने आदेश दिया था कि नाम जोड़े जाए।

Advertisement

अब मतदान से पहले नाम जोड़ने थे, जिस पर आरओ ने यह कहकर चुनाव स्थागित कर दिये कि वह चुनाव करवाने में समक्ष नहीं है।

बताया जा रहा है कि बार एसोसिएशन की तरफ से 3536 मतदाताओं की सूची बार काउंसिल को भेजी थी, जिसे आरओ प्रदीप मलिक ने नामों की छंटनी कर 1217 नाम हटा दिये थे, जिसको लेकर वकीलों ने अदालत में गए हुए थे।

चुनाव स्थागित किये जाने पर आरओ प्रदीप मलिक ने कहा कि कुछ लोग चुनाव में बाधा डाल रहे है। मतदान के पहले पहले नाम जोड़ने के आर्डर आ गए, जिसके चलते अब हम चुनाव करवाने में समक्ष नहीं है।

Advertisement
Tags :
Advertisement