Haryana News : रोड़ी बिजलीघर का हुआ कायाकल्प
बड़ागुढ़ा, 24 नवंबर (निस)
रोडी बिजली घर का पूरी तरह से कायाकल्प हो चुका है। यहां नया भवन लगभग बन चुका और नई मशीने भी स्थापित हो चुकी है। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति अब सुचारू हो सकेगी।
गौर हो कि हरियाणा प्रांत की स्थापना होने के बाद वर्ष 1969 में चौधरी बंसीलाल सरकार में रोड़ी में बिजलीघर स्थापित किया गया था। इस बिजलीघर से पिछले 55 साल से रोड़ी, मत्तड़, लहंगेवाला, मलड़ी, भीवां, थिराज अलीकां पंजवाला, भादड़ा, झोरडरोही, सहित कालांवाली क्षेत्र के अनेक गांवों को इस सबस्टेशन से सप्लाई दी जाती रही है। 50 साल के लंबे अंतराल के बाद रोड़ी बिजलीघर के माध्यम से वही पुराने खंभों व पुरानी तारों के माध्यम से ही बिजली आपूर्ति की जा रही थी। क्षेत्र की पंचायतें अनेक बार अधिकारियों और मंत्रियों को भी इस समस्या से अवगत करवा चुकी थी। पिछले वर्ष पुराने बिजली घर के बारे में बिजली मंत्री चौ रणजीत सिंह को बताया गया। अपना पुराना क्षेत्र होने के नाते उन्होंने रोड़ी बिजलीघर की इमारत व नई मशीनरी मंजूर करवाई। 5 करोड़ से बिजलीघर में नए उपकरण लगने से लोगों को बिजली कटों से राहत मिलेगी। बिजली घर के नये भवन का काम पूर्ण हो चुका है। साथ ही यहां आधुनिक उपकरण स्थापित किए हैं। बिजलीघर कंट्रोल रूम का साइज बड़ा बनाया है। जिसमें एक इंचार्ज रूम एक स्टोर रूम तथा मशीन बनाया गया है। एसडीओ रवि कुमार ने बताया कि नई इमारत व नई किस्म के उपकरण के साथ शीघ्र ही बिजलीघर जोड़क चालू किया जाएगा, जिससे कई गावों के लोगों की समस्या हल होगी।