For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News: हरियाणा में प्राथमिक पाठशालाओं में पढ़ रहे छात्रों की रिपोर्ट की तलब

02:39 PM Nov 28, 2024 IST
haryana news  हरियाणा में प्राथमिक पाठशालाओं में पढ़ रहे छात्रों की रिपोर्ट की तलब
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 28 नवंबर

Advertisement

Haryana News: शिक्षा विभाग ने प्रदेश के राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों और पीआरटी अध्यापकों की रिपोर्ट तलब की है। मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने राज्य के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि स्कूल वाइज छात्रों की संख्या और कार्यरत पीआरटी अध्यापकों की सूचना मुख्यालय भेजी जाए। इसको लेकर बाकायदा शिक्षा विभाग की ओर से प्रोफार्मा जारी किया है।

प्रोफार्मा में स्कूल का नाम, स्कूल कोड, छात्रों की संख्या (बालवाटिका से कक्षा पांचवीं), कार्यरत जेबीटी टीचर (नियमित और अतिथि अध्यापक), सरप्लस अध्यापकों की संख्या और सेवानिवृत होने वाले अध्यापकों का भी ब्योरा भेजा जाएगा।

Advertisement

यहां बता दें कि शिक्षा विभाग आगामी शैक्षणिक सत्र को लेकर छात्रों की संख्या के आधार पर अध्यापकों का युक्तिकरण करेगा। इसके साथ ही शिक्षकों की भर्ती को लेकर भी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, उनमें हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिये भर्ती की जाएगी।

गौरतलब है शिक्षा विभाग ने वर्ष 2023-24 में तकरीबन साढ़े हजार स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का रेशनालाइजेशन (वैज्ञानिकीकरण) किया था, जिसमें एक से 60 छात्रों की संख्या पर 2 जेबीटी की नियुक्त की गई थी। इसके साथ ही 61 से 90 पर 3 जेबीटी, 91 से 120 पर 4 जेबीटी, 121 से 150 से 5 जेबीटी और 151 से 180 पर 5 जेबीटी सहित एक मुख्याध्यापक नियुक्त किए जाने का प्रावधान किया था। उल्लेखनीय है कि वित्त विभाग के निर्देशानुसार मौलिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जेबीटी व मुख्य शिक्षकों के 44 हजार पद स्वीकृत किए हैं। स्कूलों में तकरीबन 37 हजार शिक्षक कार्यरत हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement