Haryana News : भर्ती परीक्षा कैलेंडर होगा जारी, वन टाइम रजिस्ट्रेशन होगी शुरू
चंडीगढ़, 30 दिसंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने रोजगार प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए नई योजनाओं की घोषणा की है। आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने बताया कि जल्द ही पूरे साल का भर्ती परीक्षा कैलेंडर जारी किया जाएगा, जिससे युवाओं को अपनी तैयारी पहले से करने का मौका मिलेगा।
एचएसएससी ने सभी विभागों से रिक्त पदों की जानकारी एकत्रित कर 2025 की भर्तियों के लिए एक वार्षिक कैलेंडर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस कदम से युवा समयबद्ध तैयारी कर सकेंगे और भर्ती प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता आएगी।
प्रदेश के युवाओं को हर बार आवेदन के लिए पंजीकरण कराने की परेशानी से बचाने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन योजना शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत, उम्मीदवार एक बार पंजीकरण कर अपनी शैक्षणिक योग्यता और अन्य जानकारी बाद में अपडेट कर सकेंगे।
जल्द आएंगे टीजीटी, ग्रुप डी व एफएसएल के परिणाम
चंडीगढ़, 30 दिसंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने युवाओं को बड़ी राहत देते हुए घोषणा की है कि टीजीटी, ग्रुप डी और एफएसएल के भर्ती परिणाम जल्द घोषित किए जाएंगे। आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने कहा कि नए साल में लंबित भर्तियों के परिणाम जारी करने के साथ ही नई भर्तियों की प्रक्रिया भी तेज की जाएगी। हिम्मत सिंह ने बताया कि जुलाई में आयोग का गठन होने के बाद, केवल 57 दिनों में 28 परीक्षाएं आयोजित की गईं और 36 हजार युवाओं को नौकरियां दी गईं। पूरे साल में यह आंकड़ा 56,830 तक पहुंचा। पहली बार 24 हजार पदों के परिणाम एक साथ घोषित किए गए।
सीईटी परीक्षा का कार्यक्रम जल्द
सीईटी परीक्षा को लेकर सरकार ने नए नियमों को मंजूरी दी है। जैसे ही अधिसूचना आयोग को मिलेगी, परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। इससे युवाओं को समयबद्ध तैयारी का मौका मिलेगा। विपक्षी दलों के बाहरी युवाओं की भर्ती के आरोपों को खारिज करते हुए हिम्मत सिंह ने बताया कि ग्रुप सी में 137 और ग्रुप डी में केवल 66 बाहरी युवाओं की भर्ती हुई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में ऐसा कोई कानून नहीं है, जो बाहरी युवाओं को आवेदन करने से रोके।
ग्रीवेंस पोर्टल से होगा समाधान
जनवरी में ग्रीवेंस पोर्टल दोबारा शुरू किया जाएगा। इसके माध्यम से युवा अपनी शिकायतें ऑनलाइन दर्ज करवा सकेंगे। साथ ही, लंबित मामलों के निपटारे के लिए समाधान शिविर आयोजित होगा। लोक अदालत की तर्ज पर होने वाले इस शिविर में हाईकोर्ट का सहयोग भी लिया जाएगा, ताकि शिकायतों का त्वरित और निष्पक्ष समाधान हो सके।
वीडियो कांफ्रेंसिंग से सीधा संवाद
युवाओं की समस्याओं के समाधान के लिए आयोग चेयरमैन से सीधे संवाद की सुविधा शुरू कर रहा है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए युवा अपनी शिकायतें चेयरमैन के सामने रख सकेंगे।
हमारा लक्ष्य युवाओं के लिए रोजगार प्रक्रिया को अधिक सरल, पारदर्शी और सुविधाजनक बनाना है। ये पहल रोजगार के अवसरों को अधिक सुलभ बनाएंगी और युवाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएंगी।
-हिम्मत सिंह, चेयरमैन, एचएसएससी