मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : रणदीप सुरजेवाला ने कसा सीएम सैनी पर तंज, कहा - पीएम मोदी के साथ हेलीकॉप्टर में बैठ बोलने लगे सफेद झूठ बोलने

04:48 PM Apr 25, 2025 IST
शुक्रवार को जींद में पत्रकारों से बात करते कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला। हप्र

जसमेर मलिक/जींद, 25 अप्रैल (हमारे प्रतिनिधि)

Advertisement

Haryana News : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को प्रदेश में गेहूं की खरीद, मंडियों से गेहूं के उठान और किसानों को गेहूं के भुगतान की व्यवस्था पर बड़े सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि मंडियों से 40 प्रतिशत गेहूं का भी उठान नहीं हुआ है। किसानों को उनके गेहूं का भुगतान 15 दिन में भी नहीं हो रहा, जबकि सीएम नायब सैनी सफेद झूठ बोल रहे हैं कि किसान का भुगतान 48 घंटे में हो रहा है।

रणदीप सुरजेवाला शुक्रवार को जींद की नई अनाज मंडी में गेहूं की खरीद, लिफ्टिंग और किसानों को गेहूं के पैसे के भुगतान का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उचाना आए सीएम नायब सैनी ने कहा था कि किसानों को उनकी गेहूं की फसल का भुगतान 48 घंटे में हो रहा है। सच्चाई यह है कि गेहूं का भुगतान 15 दिन में भी नहीं हो रहा। जींद जिले की अनाज मंडियों की बात की जाए, तो इनमें लगभग 66 लाख क्विंटल गेहूं की आवक हुई है। इसमें से केवल 22 लाख क्विंटल गेहूं का ही उठान हुआ है। जुलाना और जींद की अनाज मंडियों में कांटों में भी हेराफेरी कर किसानों को चूना लगाया जा रहा है।

Advertisement

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकार की नालायकी के कारण गेहूं की फसल किसान, आढ़ती और मजदूर तीनों के लिए आफत बन गई है। मजदूर को पूरी मजदूरी इसलिए नहीं मिल रही कि गेहूं का उठान पूरी गति से नहीं हो रहा। कैथल और जींद की लेबर यूनियनों ने उनसे मिल कर बताया है कि मजदूरों को गेहूं की लिफ्टिंग की धीमी गति से भारी नुकसान हो रहा है। ठेकेदारों ने गेहूं की लिफ्टिंग के लिए टेंडर में 400 गाड़ियां दिखा दी, लेकिन हकीकत में 60 गाड़ी लगाई हुई हैं। बाकी का सारा पैसा ठेकेदार और अधिकारी डकार रहे हैं, तथा यह पैसा ऊपर तक पहुंच रहा है।

सीएम नायब सैनी को साइकिल रैली में फोटो खिंचवाने की फुर्सत, लेकिन मंडी में जाने की नहीं

सीएम नायब सैनी पर हमला बोलते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि नायब सैनी को साइकिल चलाने और उसकी फोटो खिंचवाने की तो फुर्सत है, लेकिन मंडियों में जाकर गेहूं की खरीद, लिफ्टिंग और किसानों को उनके पैसे के भुगतान का जायजा लेने की फुर्सत नहीं है।

24 घंटे में मंडियों में बारदाने की व्यवस्था करवाने की मांग

रणदीप सुरजेवाला ने प्रदेश सरकार से मांग की कि मंडियों में 24 घंटे में पर्याप्त मात्रा में बरदाने की व्यवस्था करवाई जाए। मंडियों में जो गेहूं पड़ा है, उसे कट्टों में भरवाया जाए, ताकि बारिश से गेहूं खराब नहीं हो। इस समय मंडियों में गेहूं की लिफ्टिंग की गति बहुत धीमी होने के कारण गेहूं के अंबार लगे हुए हैं। मंडियों से गेहूं की तुरंत लिफ्टिंग करवाई जाए। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस नेता रघुवीर भारद्वाज, श्रीचंद जैन, वीरेंद्र जागलान आदि भी थे।

Advertisement
Tags :
CM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Governmentharyana newsHindi Newslatest newsNayab GovernmentPM Narendra ModiRandeep Surjewalaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार