Haryana News : उपहारों से परेशान हुई राज्यसभा सदस्य रेखा शर्मा
चंडीगढ़, 30 दिसंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा से हाल ही में राज्यसभा सांसद बनीं रेखा शर्मा इन दिनों अपने समर्थकों द्वारा दिए जाने वाले उपहारों से परेशान हैं। सांसद रेखा शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली, जिसमें उन्होंने अपने समर्थकों से मुलाकात के दौरान कोई भी उपहार न लाने की अपील की है।
रेखा शर्मा, जो पहले राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं, राज्यसभा सांसद बनने के बाद दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा में भी काफी सक्रिय हैं। इस दौरान कई लोग उनसे मिलते हैं और उन्हें महंगे गुलदस्ते और तोहफे भेंट करते हैं। हालांकि, रेखा शर्मा इन उपहारों से असहज महसूस कर रही हैं। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, ‘कृपया मुझे कोई भी फूल या गिफ्ट न दें। मैं नहीं चाहती कि कोई मुझ पर अपने पैसे बर्बाद करे। किसी को तो इस कल्चर को रोकना होगा। अगर कोई मुझे उपहार देना चाहता है, तो कृपया मेरे नाम पर एक पेड़ लगाएं।’ रेखा शर्मा की यह अपील उनके समर्थकों के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं।