For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : दिव्यांग व बुढ़ापा पेंशन लाभार्थियों की वेरिफिकेशन पर उठे सवाल

06:49 AM Dec 13, 2024 IST
haryana news   दिव्यांग व बुढ़ापा पेंशन लाभार्थियों की वेरिफिकेशन पर उठे सवाल
सोनीपत में बृहस्पतिवार को वार्ड-4 में अपनी पेंशन की वेरिफिकेशन का इंतजार करते पेंशनधारक। -हप्र
Advertisement
सोनीपत, 12 दिसंबर (हप्र)
दिव्यांग व बुढ़ापा पेंशन लाभार्थियों के कागजात वेरिफिकेशन के लिए नगर निगम की तरफ से वार्डों में लगाए जा रहे शिविरों की व्यवस्थाओं पर अब सवाल उठने लगे हैं। बृहस्पतिवार को वार्ड-4 में लगे शिविर में भी बुजुर्गों व दिव्यांगों ने निगम द्वारा लगाए शिविर पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि निगम की टीम आधे-अधूरे रिकॉर्ड के साथ शिविर लगा रही है जिससे उन्हें अपना नाम ढूंढवाने में मशक्कत करनी पड़ रही है।
नगर निगम ने सभी 20 वार्डों में रहने वाले बुजुर्ग व दिव्यांग पेंशन लाभार्थियों के कागजात वेरिफिकेशन के लिए शिविर लगाने का निर्णय लिया है। वार्ड वाइज सूची तैयार करके निगम अधिकारियों द्वारा 9 दिसंबर से शिविर लगाना शुरू कर दिया गया। पेंशनधारियों की मानें तो निगम की टीम 2020 में हुए निगम चुनाव के आधार पर तैयार  20 वार्डों की सूची लेकर मैदान में उतरी है। जबकि  पहले निगम के 31 वार्ड होते थे तथा उनके आधार पर ही पहले बुजुर्गों व दिव्यांगों की पेंशन बनाई है। अब निगम की तरफ से लगे शिविर में वे लोग भी पहुंच रहे हैं, जो पहले अलग वार्ड में थे और अब नये वार्ड में शामिल हैं।
आज वार्ड-4 में लगे शिविर में पहुंचे कई पेंशन धारकों ने कहा कि वे वार्ड-3 में लगे शिविर में भी गए थे मगर वहां पर भी उनका सूची में नाम नहीं था। अब वार्ड-4 की सूची में भी उनका नाम नहीं है। कई बुजुर्ग व दिव्यांग पिछले दो दिनों से परेशान है। सबसे बड़ी समस्या उन लोगों के लिए खड़ी हो गई है जो पहले वार्ड संख्या 21 से 31 वार्ड में शामिल थे, जबकि अब वार्डों की संख्या 20 ही है।

व्यवस्था न होने से रहे परेशान 

नगर निगम ने सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बुजुर्गों व दिव्यांग पेंशन लाभार्थियों के कागजात वेरिफिकेशन के लिए शिविर लगाने का निर्णय लिया है। जहां पर शिविर लग रहे हैं वहां पर बुजुर्गों व दिव्यांगों की सुविधा के पुख्ता इंतजाम नहीं है, जिसके कारण उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पेंशन लाभार्थियों का कहना है कि पहले निगम अधिकारियों ने लोगों की सूची तैयार करनी चाहिए और उन्हीं को बुलाना चाहिए जो संबंधित वार्ड के क्षेत्रवासी है।

सर्वर डाउन होने से पेंशन लाभार्थी करते रहे इंतजार

पहले वार्ड की सूची में नाम नहीं मिलने से पेंशन लाभार्थी परेशानी का सामना कर रहे थे और अब उनकी परेशानी बार-बार हो रहे सर्वर डाउन ने बढ़ा दी है। बृहस्पतिवार को वार्ड-4 में काफी समय तक सर्वर डाउन की समस्या बनी रही। शिविर में हो रही अव्यवस्था को लेकर निगम पार्षद पर सवाल उठा चुके हैं और अधिकारियों को व्यवस्था में सुधार लाने की बात कह चुके हैं।
दिव्यांग व बुजुर्ग पेंशन लाभार्थियों के कागजातों की वेरिफिकेशन करने के निर्देश मुख्यालय से मिले हैं। वेरिफेकेशन के दौरान कई लाभार्थी फर्जी पेंशन लेते पाए गए हैं। वार्ड से संबंधित निगम पार्षद के सहयोग से शिविर लगाए जा रहे हैं, लेकिन कुछ पेंशन लाभार्थियों का रिकॉर्ड एक-दूसरे वार्ड में मिल रहा है। इसको लेकर हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
-राजेंद्र चुघ, जैडटीओ, नगर निगम सोनीपत
Advertisement
Advertisement
Advertisement