Haryana News : प्रधानमंत्री ने कुरुक्षेत्र स्वास्थ्य विभाग की थपथपाई पीठ
कुरुक्षेत्र, 29 दिसम्बर (हप्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मलेरिया नियंत्रण पर कुरुक्षेत्र जिले की पीठ थपथपाई। मलेरिया नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए प्रयासों की सराहना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र का जिक्र करने पर उपायुक्त नेहा सिंह ने पीएम का आभार जताया।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में स्वास्थ्य चुनौतियों में मलेरिया का जिक्र किया। उन्होंने देशभर में कुरुक्षेत्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया की रोकथाम को लेकर तैयार किए मॉडल को सराहा। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने हरियाणा प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा किये जा रहे प्रयासों की भी प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में जिक्र किया कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले ने मलेरिया पर नियंत्रण को लेकर अच्छा मॉडल पेश किया है। यहां मलेरिया की निगरानी के लिए जनभागीदारी काफी सफल रही।
उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटक और रेडियो के जरिये जागरूकता संदेशों को आमजन तक पहुंचाया गया, जिससे मच्छरों के पनपने पर अंकुश लगाने में सहायता मिली। प्रधानमंत्री ने आह्वान किया कि देशभर में ऐसे प्रयासों से ही मलेरिया के खिलाफ जंग को जीतने में आगे बढ़ पाएंगे। उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र का जिक्र करने पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से आभार जताया।
‘स्वास्थ्य क्षेत्र में हर संभव संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र के मलेरिया विभाग द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की। यह कुरुक्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है। मलेरिया विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने समर्पण और प्रयासों से मलेरिया के नियंत्रण में उल्लेखनीय कार्य किया है। कुरुक्षेत्र मलेरिया विभाग की इस उपलब्धि पर कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल ने मलेरिया विभाग को हार्दिक बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह हमारे क्षेत्र के लिए अत्यंत गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुरुक्षेत्र मलेरिया विभाग के प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दी है। मैं इस अवसर पर विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और स्वयंसेवकों को बधाई देता हूं।