Haryana News : परिजनों को मेयर चुनाव लड़वाने के लिए तैयारी तेज
जगाधरी, 24 नवंबर (हप्र)
विधानसभा चुनाव के बाद निकट भविष्य में नगर निगम चुनावों की संभावना के चलते राजनीतिक दलों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। नगर निगम चुनाव जल्दी होने की संभावना भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली भी जता चुके हैं। निगम क्षेत्र के कुछ ऐसे नेता भी सक्रिय हो गए हैं जिन्हें विधानसभा का टिकट नहीं मिल सका। ऐसे तीन-चार नेता स्वयं या फिर अपने परिजनों को मेयर का चुनाव लड़ाना चाह रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने अंदरखाते तैयारी भी शुरू कर दी है।
कुछ पूर्व पार्षद भी मेयर का चुनाव लड़ने की इच्छा रख रहे हैं। मेयर व पार्षदों का कार्यकाल खत्म 11 माह का समय हो चुका है। गत वर्ष यमुनानगर नगर निगम के मेयर का पद एससी महिला के लिए रिजर्व किया था, लेकिन चर्चा है कि यह प्रक्रिया दोबारा हो सकती है। इसी उम्मीद में चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं ने लोगों की नब्ज टटोलनी शुरू कर दी है। इनमें कांग्रेस , भाजपा व आम आदमी पार्टी के कुछ दावेदार बताये जा रहे हैं।
एक नेता ने तो अपने परिवार के कुछ सदस्यों के वोट भी गांव से कटवाकर शहर में बनवा ली है। काफी दिनों से शांत बैठे जगाधरी के एक कद्दावर नेता भी आजकल काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। यह साहब अपने पुत्र या फिर पुत्रवधू को मेयर का चुनाव लड़ाने के इच्छुक हैं। इसी प्रकार जगाधरी के तीन नामचीन पार्षद भी समय आने पर मेयर के चुनाव के लिए ताल ठोकने की संभावना तलाश रहे हैं। एक पार्षद ने बताया कि यदि मेयर का पद बीसी या फिर सामान्य कैटेगिरी में आता है तो वह चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इतना ही नहीं उसे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद भी है। बहराल चुनाव कब होंगे यह तो भविष्य के गर्भ में है,लेकिन चुनावों के जल्दी होने की चर्चाओं के जोर पकड़ते ही मेयर पद को लेकर कई नेता एक्शन मोड़ पर आ गए हैं।
‘चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार’
कांग्रेस के विधायक अकरम खान का कहना है कि पार्टी निगम चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है। मेयर व पार्षद पद के लिए कई नेता चुनाव लड़ने को तैयार हैं। सरकार जब चुनाव कराये कांग्रेस पार्टी शिद्दत से लड़ेगी।