मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryanan News : शिक्षकों के तबादले की तैयारी, नए साल से होगी शुरुआत

10:25 AM Dec 27, 2024 IST

चंडीगढ़, 26 दिसंबर (ट्रिन्यू)
शिक्षा विभाग शिक्षकों के तबादले को अमलीजामा पहनाने की कवायद में जुट गया है। विभाग की ओर से शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत से पहले तबादला ड्राइव को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। लिहाजा, संभावना है कि नए साल की शुरुआत में शिक्षकों का तबादला ड्राइव शुरू सकता है।
शिक्षकों के तबादले की मांग को लेकर शिक्षक संगठन शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा से मुलाकात कर चुके हैं।
अभी हाल ही में शिक्षा विभाग की बैठक में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने शिक्षकों के लंबित तबादलों पर अधिकारियों से जवाब तलब किया था। शिक्षा मंत्री के निर्देशों के बाद विभाग तैयारियों में जुट गया है। यही नहीं, विभाग की ओर से लक्ष्य रखा गया है कि आगामी शैक्षणिक सत्र से पहले तबादला प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
अहम पहलू यह भी है, पिछले दिनों विभाग की ओर से शिक्षकों का रेशनेलाइजेशन को लेकर जिलों से रिपोर्ट तलब की गई थी। बाकायदा, जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा जिलावार शिक्षकों और विद्यार्थियों की संख्या के अलावा, अतिथि अध्यापक तथा एचकेआरएन के जरिये कार्यरत शिक्षकों का पूरा ब्योरा निदेशालय को भेजा जा चुका है। निदेशालय की ओर से रिपोर्ट के आधार पर तबादला ड्राइव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
हसला राज्य प्रधान सतपाल सिंधु का कहना है कि छात्रों की संख्या के आधान पर नए सत्र से पहले ही रेशनेलाइजेशन करके तबादला ड्राइव को पूरा किया जाए, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई में बाधा न आए।

Advertisement

दो साल से नहीं हुए हैं तबादले

वर्ष 2023 के सितंबर माह में शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन अक्तूबर माह में इसे रोक दिया गया। तब से शिक्षकों के तबादले अटके हुए हैं। इसके साथ ही 2017 बैच के जेबीटी के भी अंतर जिला तबादला प्रक्रिया सिरे नहीं चढ़ पाई है। इसके चलते बड़ी संख्या में शिक्षक घर से 100 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी पर कार्यरत हैं।। बता दें कि वर्ष 2016 में आनलाइन शिक्षक पालिसी तैयार की गई थी। पिछले आठ सालों में महज 2016, 2017, 2019 और 2022 में तबादले हुए हैं, जबकि पालिसी में दावा किया गया था कि हर साल अध्यापकों के आनलाइन तबादले होंगे।

Advertisement
Advertisement