मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : गुरुग्राम कैनाल में प्रदूषण समस्या गंभीर, सरकार निकालेगी हल

07:44 AM Mar 29, 2025 IST
राव नरबीर सिंह

चंडीगढ़, 28 मार्च (ट्रिन्यू)
गुरुग्राम कैनाल में प्रदूषित पानी की समस्या को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष मिलकर काम करेंगे। सरकार ने विधानसभा में स्वीकार किया है कि पानी प्रदूषित है और इससे कृषि योग्य भूमि ही खराब नहीं हो रही बल्कि बीमारियां भी फैल रही हैं। नूंह विधायक आफताब अहमद की मांग पर पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने यह भी आश्वासन दिया कि इस समस्या से निपटने के लिए सरकार उच्च स्तरीय कमेटी का गठन करेगी।
राव नरबीर सिंह ने कहा कि इस बार दिल्ली के लोगों ने यमुना के प्रदूषित पानी की वजह से ही आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर करके भाजपा की सरकार बनाई है। दिल्ली की भाजपा सरकार यमुना एक्शन प्लान के तहत प्रदूषण खत्म करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब दिल्ली से गुरुग्राम कैनाल में आने वाला पानी प्रदूषित नहीं होगा। राव ने कहा कि हरियाणा के हिस्से में यमुना का पानी पीने योग्य है लेकिन दिल्ली में पानी में प्रदूषण काफी अधिक है।
यहां बता दें कि पूर्व की मनोहर सरकार के समय भी यह मामला उठा था। उस समय मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया था। आफताब अहमद ने इसी तरह फिर से कमेटी बनाने की मांग उठाई। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जल प्रदूषण के मुद्दे पर सरकार गंभीर है।

Advertisement

Advertisement