मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

haryana news : ग्रैप-4 लगने के बाद भी दादरी में कम नहीं हुआ प्रदूषण का स्तर

10:05 AM Nov 23, 2024 IST
चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में शुक्रवार को पहुंचे मरीज। -हप्र

चरखी दादरी, 22 नवंबर (हप्र)
एनसीआर सहित चरखी दादरी जिले में ग्रैप-4 लगने के बाद भी प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दादरी में प्रदूषण का स्तर जहां 350 पार हो गया है, वहीं बढ़ता प्रदूषण श्वास मरीजों की परेशानी बढ़ा रहा है। अस्पतालों में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। अस्पतालों में आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत के मरीज बढ़े हैं। वहीं हवा की गुणवत्ता बेहद खराब होने के चलते स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को स्वास्थ्य के आवश्यक टिप्स दिये जा रहे हैं।
बढ़ते प्रदूषण से दादरी जिले के अस्पतालों में मरीज बढ़ गए हैं। वायरल बुखार, नजला, जुकाम के साथ सांस और आंखों की जलन के मरीज बढ़ रहे हैं। चिकित्सक मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित टिप्स दे रहे हैं। दादरी में शुक्रवार को एक्यूआई 357 तक पहुंच गया है। सुबह के समय धुंध छायी रहती है और शाम को भी मौसम धुंध का रहता है। जिस कारण मरीजों की संख्या में खासा इजाफा हो गया है। अस्पतालों में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों की आंखों में जलन के मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। सांस के मरीजों को भी प्रदूषण के कारण दिक्कतें हो रही हैं। कार्यवाहक सीएमओ राज विरेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पतालों में स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत लेकर मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। जिन्हें आवश्यक टिप्स दिए जा रहे हैं। गले में खरास, आंखों में जलन संबंधित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।
सभी मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित टिप्स दिए जा रहे हैं। प्रदूषण में सांस के मरीज भी सचेत रहें। वहीं विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का लोगों को पालन करना चाहिए।

Advertisement

Advertisement