For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : किसानों के समर्थन में उतरी फोगाट खाप, कॉल आते ही बॉर्डर कूच को तैयार

06:42 AM Dec 16, 2024 IST
haryana news   किसानों के समर्थन में उतरी फोगाट खाप  कॉल आते ही बॉर्डर कूच को तैयार
चरखी दादरी में रविवार को खाप की पंचायत में लिये निर्णय की जानकारी देते फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट।
Advertisement

प्रदीप साहू/हप्र
चरखी दादरी, 15 दिसंबर
किसान आंदोलन के दौरान फोगाट खाप ने पंचायत कर खाप पंचायतों से किसानों के पक्ष में उतरने का आह्वान किया। साथ ही निर्णय लिया कि संयुक्त किसान मोर्चा की कॉल के लिए खाप तैयार है। जैसे ही खाप के पास कॉल आएगी तो वे किसानों के पक्ष में बॉर्डर की ओर कूच करेंगे। साथ ही फोगाट खाप ने किसान जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ अनहोनी होने पर सरकार को इसका खमियाजा भुगतने की चेतावनी भी दी है। दादरी के स्वामी दयाल धाम पर रविवार को फोगाट खाप की पंचायत प्रधान सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान जहां खाप की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया वहीं सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा की गई। पंचायत में किसान आंदोलन को लेकर भी खाप प्रतिनिधियों ने चर्चा करते हुए कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की कॉल का खापों को इंतजार है और कॉल मिलते ही बॉर्डर कूच करेंगे। करीब दो घंटे चली पंचायत में पूर्व विधायक राजदीप फोगाट का किया बहिष्कार को वापस लेने पर भी चर्चा की गई। नवनियुक्त खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने बताया कि खाप से अलग होकर 8 गांवों की बनी पंचायत में एक गांव ने फोगाट खाप को समर्थन दे दिया है। प्रयास है कि फोगाट खाप फिर से एकजुट होगी और आपसी भाईचारा कायम होगा।
प्रधान ने कहा कि सरकार को समय रहते किसानों की मांगों को पूरा कर देना चाहिए। अगर इस दौरान किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के साथ अनहोनी होती है तो बड़ा आंदोलन होगा। सरकार ने मांगें मान ली तो तुरंत आंदोलन खत्म करते हुए सरकार का धन्यवाद करेंगे।

Advertisement

खाप की ये है नई कार्यकारिणी

सुरेश फोगाट प्रधान, पूर्व सरपंच कला सिंह ढाणी उपप्रधान, रिटायर्ड बीईओ कुलदीप फोगाट सचिव, सोमबीर मोड़ी सह सचिव, राजवीर टिकान खजांची, रविंद्र फोगाट कानूनी सलाहकार व देवेंद्र लीला समसपुर को प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement