मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : पैरालंपियनों को मिलेगा सम्मान: नायब सैनी

09:53 AM Dec 31, 2024 IST
चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात के दौरान पेरिस पैरालंपिक का गोल्ड मेडल दिखाते पैरालंपियन। -हप्र

सोनीपत, 30 दिसंबर (हप्र)
पैरा एशियन गेम्स और पेरिस पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले पैरालंपियन और पैरा एथलीटों को जल्द ही उनके कैश अवॉर्ड और सरकारी नौकरी का सम्मान मिलेगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को चंडीगढ़ में पैरालंपियन और एथलीटों के समूह से मुलाकात कर यह आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि एक बड़ा समारोह आयोजित कर सभी खिलाड़ियों को पूरे मान-सम्मान के साथ कैश अवॉर्ड दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि औपचारिकताएं पूरी करने के लिए एक अधिकारी नियुक्त किया जाएगा, ताकि जिन्हें नौकरी नहीं मिली है, उन्हें जल्द से जल्द सरकारी नौकरी दी जा सके। खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष पैरालंपिक के गोल्ड मेडल दिखाते हुए सामान्य खिलाड़ियों के बराबर मान-सम्मान की मांग की। इस दौरान सोनीपत निवासी प्रसिद्ध पैरालंपियन अमित सरोहा, दो बार के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट सुमित आंतिल, धर्मवीर नैन, हरविंदर सिंह, सुनील फोगाट और हन्नी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। खिलाड़ियों ने सरकार से खेल सुविधाओं को और बेहतर बनाने की भी अपील की।
मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने प्रदर्शन को और बेहतर करें, ताकि देश का नाम विश्व मंच पर रोशन हो। उन्होंने कहा कि सरकार खेल सुविधाओं को सुधारने के लिए खिलाड़ियों के सुझावों का स्वागत करती है।

Advertisement

Advertisement