For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana news : पानीपत शुगर मिल 3-4 दिन बाद चलेगी पूरे लोड पर

10:04 AM Nov 28, 2024 IST
haryana news   पानीपत शुगर मिल 3 4 दिन बाद चलेगी पूरे लोड पर
पानीपत शुगर मिल में कैन चैन के पास मशीन द्वारा ट्राली से गन्ना उतारते हुए। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 27 नवंबर (हप्र)
पानीपत सहकारी शुगर मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ मंगलवार को दोपहर बाद प्रदेश के सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा द्वारा किया गया था और देर शाम को करीब 9 बजे मिल में गन्ने की पेराई शुरू कर दी गई थी। शुगर मिल बुधवार को करीब 30 हजार क्विंटल पेराई क्षमता पर चल रहा है और तीन-चार दिन में मिल को इसकी पूरी क्षमता 50 हजार क्विंटल प्रति दिन पर चलाया जाएगा। शुगर मिल के एमडी मनदीप कुमार व चीफ इंजीनियर राजकुमार के अनुसार 2-3 दिन के प्रोसेस के बाद ही मिल में चीनी बनना शुरू होता है। इसलिये मिल को शुरूआत में कम पेराई क्षमता पर चलाया जाता है। उन्होंने बताया कि आहिस्ता-आहिस्ता करके पेराई क्षमता को बढ़ाया जाएगा और 3-4 दिन बाद शुगर मिल अपने पूरे लोड 50 हजार पेराई क्षमता पर आ जाएगा। वहीं शुगर मिल में बिजली बनाने के लिये 28 मेगावाट क्षमता की टरबाईन लगाई गई है। मिल अभी कम लोड पर चल रहा है तो टरबाईन भी बुधवार को करीब 10 मेगावाट पर चल रही है। टरबाईन द्वारा बनाई गई बिजली में से चार मेगावाट से तो शुगर मिल को चलाया जा रहा है और बाकि 6 मेगावाट बिजली को उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम के नौल्था पॉवर सब स्टेशन को एक्सपोर्ट करना यानि बेचना शुरू कर दिया गया है। मिल के एमडी का कहना है कि जैसे-जैसे शुगर मिल की पिराई क्षमता बढ़ेगी तो टरबाईन की क्षमता भी बढती जाएगी। उन्होंने बताया कि मिल जब पूरे लोड पर चलता है और तो मिल को चलाने में 7-8 मेगावाट बिजली का प्रयोग होता है। उस समय टरबाईन भी अपने पूरे लोड पर चलेगी और बाकि बिजली को नौल्था पावर सब स्टेशन को एक्सपोर्ट किया जाएगा। बता दें कि इस बार करीब 32 करोड़ रूपये की बिजली बेचने का लक्ष्य रखा गया है।

Advertisement

क्या कहते है शुगर मिल के एमडी मनदीप कुमार

एमडी मनदीप कुमार ने बताया कि शुगर मिल अभी करीब 30 हजार क्विंटल पेराई क्षमता पर चल रहा है और अगले 3-4 दिनों में मिल अपने पूरे 50 हजार क्विंटल क्षमता के लोड पर चलेगा। उन्होंने कहा कि इस पेराई सत्र के दौरान किसानों को पेराई या पेमेंट आदि को लेकर कोई भी दिक्कत नहीं आने देंगे। वहीं एमडी मनदीप कुमार ने पेराई सत्र के शुभारंभ समारोह में पहुंचे जिलाभर से सैकड़ों किसानों का भी आभार व्यक्त किया है।

प्रबंधक निदेशक शक्ति सिंह ने किया पेराई सत्र का शुभारंभ

शाहाबाद मारकंडा (निस) : हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंग लिमिटेड पंचकूला के प्रबंधक निदेशक कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि शाहाबाद शुगर मिल के लिए अच्छी गुणवत्ता का गन्ना पैदा करके किसान सराहनीय योगदान दे रहे है। यह शुगर मिल भी किसानों की सेवा करने का काम कर रही है। इस वर्ष 62 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रबंधक निदेशक कैप्टन शक्ति सिंह मंगलवार को देर सायं शाहाबाद सहकारी शुगर मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले एमडी कैप्टन शक्ति सिंह,शुगरफेड के चेयरमैन धर्मवीर सिंह डागर, भाजपा नेता सुभाष कलसाना, शाहबाद शुगर मिल के एमडी वीरेन्द्र चौधरी,निदेशक बलदेव कल्याणा ने शुगर मिल की मशीन में गन्ना डाल कर और मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत रूप से शाहबाद शुगर मिल के पेराई सत्र 2024-25 का शुभांरभ किया। इस दौरान प्रबंधक निदेशक कैप्टन शक्ति सिंह ने सबसे पहले गन्ना लाने वाले और पिछले सत्र में सबसे ज्यादा गन्ना शुगर मिल में लाने वाले किसानों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मिल के पिराई सत्र 2024-25 में 62 लाख क्विंटल गन्ना पिराई करने, 10.50 प्रतिशत चीनी रिकवरी व 6.51 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन तथा 7.15 करोड़ यूनिट का उत्पादन करके 15.17 करोड़ रुपये की बिजली बेचने का लक्ष्य रखा गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement