Haryana News : सत्ता में रहते गलत करने की सजा भुगत रहा विपक्ष : नायब
जसमेर मलिक/हप्र
जींद, 24 नवंबर
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि अपने शासनकाल में गलत करने की सजा विपक्ष भुगत रहा है। विधानसभा चुनाव में हार से विपक्ष सदमे में है। सैनी रविवार को डीएससी समाज की ओर से वाल्मीकि जयंती के मौके पर आयोजित सम्मेलन में बोल रहे थे। सीएम ने कहा कि एससी समाज को हासिल आरक्षण में डीएससी को आरक्षण का प्रावधान उनकी सरकार ने किया है। सरकारी सेवाओं में सीधी भर्ती के लिए अनुसूचित जाति के 20 प्रतिशत कोटा में 10 प्रतिशत कोटा वंचित समाज के लिए आरक्षित किया गया है। सरकार ने सुनिश्चित किया है कि प्रदेश में 50 प्रतिशत सफाई ठेके सफाई मित्र समूहों को ही दिए जाएं। सफाई कर्मचारियों के हितों के लिए हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का भी गठन किया गया है। सीएम ने कहा कि सफाई कर्मचारियों का वेतन 16 से 17 हजार रुपए था, जिसे बढ़ाकर 26 से 27 हजार रुपए करने का संकल्प उनकी सरकार ने लिया है। सीवरेज में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए 10 लाख रुपये का बीमा किया गया है, हादसे में मृत्यु होने पर सफाई कर्मचारी के परिवार को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे।
सैनी ने कहा कि सरकारी कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति दी जाएगी। प्रदेश में कोई भूखा नहीं रहे, इसके लिए 48 लाख बीपीएल परिवारों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। प्रदेश में 13 लाख बहनों को गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने का काम भी सरकार ने किया है। बीपीएल परिवारों के लिए गैस के सिलेंडर भी 500 रुपए में दिए जा रहे हैं। ओबीसी के लिए क्रीमी लेयर की 6 लाख रुपए की लिमिट को भी बढ़ाकर 8 लाख रुपए किया गया है।
सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा, विधायक देवेंद्र अत्री, कपूर वाल्मीकि, हैफेड के चेयरमैन कर्मवीर सैनी, जवाहर सैनी, राजू मोर, डॉ. राज सैनी, नगरपरिषद चेयरपर्सन अनुराधा सैनी, संदीप खरकिया आदि भी मौजूद रहे।
वहीं सीएम ने रविवार सुबह जींद के डीएवी स्कूल में पीएम मोदी का मन की बात कार्यक्रम लाइव सुना। इसके बाद सीएम ने स्कूल परिसर में पौधरोपण भी किया।
डीएससी समाज ने हराया कांग्रेस को : बेदी
सम्मेलन के संयोजक कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपनी हार के लिए ईवीएम को दोष दे रही है, जो गलत है। कांग्रेस को ईवीएम ने नहीं, डीएससी समाज ने हराया है, जिसके हकों पर भूपेंद्र हुड्डा ने सीएम रहते डाका डाला था। डीएससी समाज ने भाजपा को बता दिया कि उसके कारण भाजपा जीती और कांग्रेस को बता दिया कि उसकी ताकत और एकजुटता से कांग्रेस हारी है।