For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News ; जगाधरी में बनेगा ओपन एयर थियेटर, ऑडिटोरियम

08:08 AM Dec 01, 2024 IST
haryana news   जगाधरी में बनेगा ओपन एयर थियेटर  ऑडिटोरियम
जगाधरी में शनिवार को ओपन एयर थियेटर व ऑडिटोरियम के निर्माण स्थल का निरीक्षण करते भाजपा जिला प्रधान राजेश सपरा।-हप्र
Advertisement

जगाधरी, 30 नवंबर (हप्र)
सेक्टर-17 में 52 करोड़ की लागत से ओपनएयर थियेटर व ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा। इसका शिलान्यास 2 दिसंबर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर, पूर्व विधायक बलवंत सिंह,पूर्व मेयर मदन चौहान द्वारा किया जायेगा। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने शनिवार को इस स्थान का निरीक्षण किया और कहा कि इस प्रकार का ओपनएयर थियेटर व ऑडिटोरियम का बनना बहुत सौभाग्य की बात है । सपरा ने कहा कि इस कार्य को करने का पूरा श्रेय तत्कालीन कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर को जाता है। उन्होंने यह प्रोजेक्ट सरकार से मंजूर करवाया। राजेश सपरा ने बताया कि ओपनएयर थियेटर और ऑडिटोरियम में वीआईपी कांफ्रेंस व अन्य रूम भी होंगे। महिलाओं व पुरुषों के अलग-अलग टायलेट होंगे। ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम में ग्रीनरी सहित सीसीटीवी कैमरे होंगे। इंडोर कार्यक्रमों के लिए हॉल व सभी कमरे वातानुकूल होंगे। भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रीति जौहर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने ओपन एयर थियेटर और ऑडिटोरियों की सौगात के लिए खुशी जताई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement