मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : अलग-अलग हादसों में एक की मौत, कई घायल

08:32 AM Dec 19, 2024 IST
सोनीपत-गोहाना मार्ग पर लाठ-जौली के पास भूसे की ट्राली के नीचे दबा ट्रैक्टर।-हप्र

गोहाना (सोनीपत), 18 दिसंबर (हप्र)
सोनीपत-गोहाना हाईवे 352ए पर मंगलवार रात और बुधवार सुबह कोहरे और तेज गति के चलते तीन जगह वाहन भिड़ गए। तीनों हादसे लाठ-जौली के चौक के फ्लाईओवर और उसके निकट हुए। हादसों में एक की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। गांव छतेहरा के सतीश ने बताया कि उसका भाई सुनील (36) मंगलवार रात को गांव से ट्रैक्टर-ट्राली में भूसा लेकर दिल्ली के लिए निकला था। सोनीपत-गोहाना हाईवे स्थित लाठ-जौली चौक के फ्लाईओवर पर रास्ता साफ नजर न आने पर ट्रैक्टर के ब्रेक लगाए। इससे पीछे बांधी गई भूसे से भरी ट्राली ट्रैक्टर पर चढ़ गई जिससे ट्रैक्टर पलट गया और भूसे से भरी ट्राली के नीचे दबने से उसके भाई की मौत हो गई।
कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकराई : लाठ-जौली चौक पर मंगलवार देर रात को कार चालक को रास्ते के पास डाली गई मिट्टी दिखाई नहीं देने से कार मिट्टी के ढेर पर चढ़कर अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे में जा टकराई। कार के एयरबैग खुल जाने से बड़ा हादसा
टल गया।

Advertisement

सर्दी का सितम जारी, सुबह के समय छाया कोहरा

नारनौल क्षेत्र में गेहूं व सरसों के खेतों में छाया कोहरा। -हप्र

नारनौल (हप्र) : क्षेत्र में सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है। आज सुबह के समय हल्की धुंध शहर में छाई रही, जबकि खेतों में ज्यादा धुंध दिखाई दी। धुंध की वजह से सुबह के समय सूर्य देव की चमक भी फीकी रही जिसके चलते लोगों को देर तक सर्दी का अहसास रहा। मंगलवार को जहां न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस था, वहीं बुधवार को 2.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जबकि महेंद्रगढ़ का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान कम होने तथा सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहने के कारण गाड़ियों के ऊपर ओस की परत दिखाई दी। मौसम विशेषज्ञ एवं पर्यावरणविद डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि मौसम में बदलाव का यह सिलसिला 10 जनवरी तक चलेगा। उन्होंने बताया कि बारिश न होने के कारण शुष्क ठंड पड़ रही है, जिसकी वजह से न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

कार को 100 मीटर तक घसीटते ले गया कैंटर

गोहाना (सोनीपत) (हप्र) : गांव बिचपड़ी के संदीप कुमार ने बताया कि वह जिला एवं सत्र न्यायालय रोहिणी में सहायक लोक अभियोजक के पद पर कार्यरत है। वह बुधवार सुबह गांव से दिल्ली जा रहा था। लाठ-जौली चौक के फ्लाईओवर पर पीछे से तेज रफ्तार कैंटर टक्कर मारकर उनकी कार को करीब 100 मीटर तक घसीटते ले गया। हादसे में उसे और उसके साथ कार में सवार उसके भाई को चोटें आई हैं।

Advertisement

Advertisement