haryana news : शिकायतों के गुणवत्तापरक समाधान में लापरवाही न बरतें अधिकारी
गुरुग्राम, 22 नवंबर (हप्र)
प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि शिकायतों के गुणवत्तापरक समाधान में अधिकारी लापरवाही न बरतें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। गुरुग्राम एक वैश्विक पहचान का जिला है। ऐसे में यहां सुविधाओं का अभाव व विकास कार्यों में लापरवाही स्वीकार्य नहीं है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पूर्व में जैसी भी व्यवस्था रही हो, सभी अधिकारी उसे भूलकर नए सिरे से जनता की सेवा में लग जाएं। उन्होंने ये बात शुक्रवार को बादशाहपुर क्षेत्र में अपने पहले धन्यवादी दौरे के दौरान फर्रुखनगर कस्बे में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान कैबिनेट मंत्री का कस्बा फर्रुखनगर, गांव मुबारिकपुर, खेड़ा-झांझरोला, सुल्तानपुर, कालियावास, इकबालपुर व बुढेड़ा में पहुंचने पर फूलमालाओं व ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया।
कैबिनेट मंत्री ने फर्रुखनगर कस्बे से जुड़ी समस्याओं की सुनवाई करते हुए आमजन को आश्वस्त किया कि आने वाले 5 साल फर्रुखनगर कस्बे के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इन 5 सालों में विभिन्न विकास परियोजनाओं के माध्यम से फर्रुखनगर का पूर्ण रूप से कायाकल्प किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने नियमों को पूरा करने वाली जो भी मांग रखी है, उन पर आगामी 100 दिनों में काम शुरू हो जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान अतिक्रमण से जुड़ी शिकायतों पर सख्ती बरतते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण सहन नही किया जाएगा। नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले एक सप्ताह में फर्रुखनगर कस्बे को अतिक्रमण मुक्त किया जाए। इसके बाद भी यदि कोई कब्जा हुआ तो संबंधित थाने के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
इस अवसर पर पटौदी के एसडीएम दिनेश, एक्सईएन पंचायती राज अजय शर्मा, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन गजेंद्र यादव, भाजपा के प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र चेयरमैन, नगर पालिका फर्रुखनगर के चेयरमैन संदीप, मंडलाध्यक्ष दौलतराम भी उपस्थित रहे।
स्कूल अपग्रेेडेशन के लिए पूरा करें निर्धारित मापदंड
ग्रामीणों द्वारा स्कूलों को अपग्रेड करने की मांग पर कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि सरपंच सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों को पूरा करवाएं, स्कूलों को अपग्रेड करवाना मेरा काम है। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है। जिससे किसी को भी वंचित नहीं रखा जा सकता लेकिन स्कूल को अपग्रेड करने के लिए विभिन्न संस्थाओं के निर्धारित मानक है। इसमें विद्यार्थियों की संख्या सबसे महत्वपूर्ण है ऐसे में संबंधित पंचायतें इस दिशा में काम करते हुए निर्धारित मानकों को पूरा करें।
गांव मुबारिकपुर व खेड़ा झांझरोला में बनेगा सामुदायिक केंद्र
राव नरबीर सिंह ने गांव मुबारिकपुर व खेड़ा झांझरोला में ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक भवन की मांग को स्वीकार करते हुए कहा कि जल्द इस दिशा में अधिकारियों को काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने झांझरोला में अनुसूचित चौपाल की मांग पर ग्रामीणों से कहा कि पंचायत इसके लिए जमीन उपलब्ध कराए। इस कार्य को पूरा कराने की जिम्मेदारी राव नरबीर सिंह की है।
मंगलवार को दो विभागों के अधिकारी सुनेंगे समस्याएं
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अब से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को दो विभागों के अधिकारी प्रातः 11 बजे से बीडीओ कार्यालय में आमजन से जुड़ी समस्याओं की सुनवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी 26 नवंबर को बिजली व रोडवेज विभाग के अधिकारी जनसुनवाई करेंगे। इसी प्रकार 3 दिसंबर को भी दो अन्य विभाग के अधिकारी जनसमस्या का निवारण करेंगे।