Haryana News : लघु सचिवाल में खुला केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का कार्यालय
पानीपत, 15 दिसंबर (वाप्र)
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का सांसदीय कार्यालय लघु सचिवालय में हवन-यज्ञ के साथ शुरू हुआ। सर्वप्रथम वैदिक मंत्रों से यज्ञ किया गया। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि गजेंद्र सलूजा ने मुख्य यज्ञमान के रुप में आहुतियां दी। उसके बाद गजेंद्र सलूजा ने पांचवीं मंजिल पर कमरा संख्या 521 में अपना स्थान ग्रहण कर जनता के काम करने शुरू किए।
इस अवसर पर गजेंद्र सलूजा ने कहा कि जनता की सुविधा के लिए केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल का साँसददीय कार्यालय लघु सचिवालय में शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि अधिकतर लोग अपने अपने कामों लघु सचिवालय तथा स्थानीय न्यायालय परिसर में आना होता है इसलिए लोगों को अपनी समस्या के समाधान के लिए लघु सचिवालय में ही मिलना आसान तथा सुविधाजनक होगा।
गजेंद्र सलूजा ने कहा कि जिस मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री रहते हुए ऐसी व्यवस्था की कि लोगों को घर बैठें राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र तथा बुढापा पेंशन आदि सुविधा मिले। लड़कियों को शिक्षा के लिए घर से अधिक दूर न जाना पड़े इसलिए 20 किलोमीटर के दायरे में महिला कालेज खोलने का निर्णय लिया तथा हर जिले में मेडिकल कालेज खोलने का निर्णय लिया। उसी तर्ज पर आज लघु सचिवालय में ये कार्यालय शुरू किया गया है।
इस अवसर भाजपा प्रदेश महामंत्री डा. अर्चना गुप्ता, विधायक प्रमोद विज, हरपाल ढांडा, अवनीत कौर पूर्व मेयर,वरिष्ठ भाजपा नेता ईश कुमार राणा, डा. राजबीर आर्य, रोशन महाला, कृष्ण छोकर, सरदार अमरजीत सिंह कोहली, लोकेश नांगरू, रवींद्र भाटिया, रवींद्र नागपाल, रवींद्र फुले पूर्व उपमहापौर, शकुंतला गर्ग पंडित पंकज, विशाल गोस्वामी, जिला भाजपा तरुण पसरिचा, रमेश सैन मौजूद रहे।