मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : मंत्री ही क्या, विधायक का भी प्रोटोकॉल मुख्य सचिव से ऊपर का होता है

07:14 AM Jan 10, 2025 IST

अम्बाला, 9 जनवरी (हप्र)
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कर्मचारियों के स्थानातंरण अधिकार के संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘मंत्री सरकार का हिस्सा होते हैं और मंत्री ही क्या बल्कि विधायक का भी प्रोटोकॉल मुख्य सचिव से ऊपर का होता है, वह ऊपर ही होना चाहिए’। विज ने यह प्रतिक्रिया गत दिवस पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के गुरुग्राम के आवास पर पत्रकारों द्वारा ‘कुछ मंत्रियों के पास स्थानातंरण अधिकार होने के बारे में मुख्यमंत्री से डिमांड करने और मुख्यमंत्री द्वारा इसे नकारने’ के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में दी। इसी प्रकार, जनता दरबार में जो लोग समस्याएं लेकर आते हैं और उनकी समस्याओं को आप सुनते हो और उनसे बात करते हो और उनकी समस्याओं का समाधान करने के उपरांत क्या अनूभूति होती है, के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब में विज ने कहा कि ‘जनता दरबार पहले सारे हरियाणा के लिए लगाया जाता था, अब मैंने प्रदेश के लिए जनता दरबार बंद कर दिया है क्योंकि मुख्यमंत्री ये सब काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब हर सोमवार को केवल अंबाला छावनी के लिए जनता कैंप आयोजित किया जाता हैं।
ऐसे ही, हुड्डा द्वारा कांग्रेस पार्टी छोड़े जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस के पास कुछ नहीं है और कांग्रेस की सुनने वाला कोई नहीं है और न ही जनता के पास कोई
सुनने वाला है तथा न ही हाईकमान में सुनने वाला है, तो इनका तो काम ही समाप्त हो चुका है’।

Advertisement

‘हमें तो सड़क पर खड़ा कर दो, हम तो वहीं काम कर लेते हैं’

‘कहते हैं कि जो महकमा ठीक नहीं होता, उसे अनिल विज सुधार देते हैं’, के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘हमें तो सड़क पर खड़ा कर दो, हम तो वहीं काम कर लेते हैं और हमें महकमों की जरूरत नहीं हैं’।

Advertisement
Advertisement