मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : अवैध कॉलोनाइजेशन पर नहीं हुई कार्रवाई, बेखौफ भू-माफिया का खेल जारी

07:28 AM Jan 19, 2025 IST
भिवानी में शनिवार को जेसीबी मशीन से अवैध कॉलोनी को तोड़ते नगर योजनाकार विभाग के कर्मचारी।- हप्र

जींद, 18 जनवरी (हप्र)
जींद में अवैध कॉलोनियां काटने में लगा भू- माफिया अब और बेखौफ हो गया है। इन दिनों जींद के नए बस स्टैंड से लेकर अमरहेडी गांव की जींद बाईपास के नजदीक की वह कृषि योग्य जमीन भू-माफिया के लोगों के लिए सोने की खान बनी हुई है, जो हांसी ब्रांच नहर और जींद बाइपास रोड के बीच है। यहां कुल मिलाकर 50 एकड़ से भी ज्यादा कृषि योग्य जमीन में अवैध रूप से प्लॉटिंग हो रही है। इसकी वजह यह है कि जींद के जिला नगर योजनाकार विभाग ने पिछले साल दिसंबर महीने में ग्रेप 4 के नियमों के हटने के लगभग 1 महीने बाद भी जींद में अवैध कॉलोनाइजेशन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है। इससे भू -माफिया के हौसले और ज्यादा बढ़ गए हैं। अवैध कॉलोनाइजेशन रोकने के नाम पर जींद में जिला नगर योजनाकार विभाग केवल कागजी शेर बना हुआ है। वह कभी जींद तो कभी सफीदों, उचाना और नरवाना में उस कृषि योग्य भूमि के खसरा नंबर जारी करता है, जहां अवैध कॉलोनाइजेशन की उसे जानकारी मिलती है। ऐसी जमीन के खसरा नंबर जारी करने से आगे जिला नगर योजनाकार विभाग ने अभी तक अवैध कॉलोनाइजेशन पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की है।
जींद में नए बस अड्डे के पास 10 एकड़ से भी ज्यादा जमीन पर अवैध रूप से विकसित की जा रही मार्केट के मामले में जिला नगर योजनाकार विभाग ने जमीन के खसरा नंबर जारी करते हुए कहा था कि इस पर कार्रवाई होगी। विभाग ने अपने इस दावे के लगभग डेढ़ महीना बाद भी कोई कार्रवाई नए बस अड्डे के पास अवैध कॉलोनाइजेशन पर नहीं की। इसका नतीजा यह है कि नए बस अड्डे से आगे सफीदों रोड तक सारी की सारी कृषि योग्य भूमि पर अवैध कॉलोनाइजेशन बहुत जोरों से हो रहा है। यहां रात- दिन निर्माण कार्य चल रहे हैं।
इसी तरह सफीदों रोड पर भी कई एकड़ कृषि योग्य जमीन पर अवैध रूप से मार्केट विकसित की जा रही है। इसके लिए जिला नगर योजनाकार विभाग से किसी तरह का कोई लाइसेंस नहीं लिया गया है।
बाग और सब्जी के खेत चढ़ रहे भेंट : जींद शहर में सफीदों रोड पर हुड्डा के सेक्टर 7 और 8 के बीच से होते हुए जो सड़क सीधे हांसी ब्रांच नहर के पुल को क्रॉस करते हुए जींद बाईपास रोड पर जाती है, वह इन दोनों भू- माफिया के लिए सोने की खान बनी हुई है। इस क्षेत्र में 50 एकड़ से भी ज्यादा उस जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग हो रही है, जिसमें कभी बाग और सब्जी की फसल लहलहाती थी। यह सब भू- माफिया की भेंट चढ़ चुकी है। इस जमीन पर अवैध कॉलोनाइजेशन जोरों पर है।
डीसी की सख्ती के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई जींद के डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने लगभग डेढ़ महीना पहले यह कहा था कि जींद में अवैध कॉलोनाइजेशन पर रोक लगेगी। इसके लिए उन्होंने जिला नगर योजनाकार को पत्र लिखा था। जिला नगर योजनाकार गुंजन वर्मा ने कहा था कि जींद में अवैध कॉलोनाइजेशन पर ग्रेप 4 के नियमों की पाबंदी हटते ही कार्रवाई होगी, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं की है।

Advertisement

10 एकड़ में फैली अवैध कॉलोनी में निर्माण तोड़ा

भिवानी (हप्र) : उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि जिलावासी अवैध कालोनियों में प्लॉट न खरीदें और जिला में कहीं भी सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न करें। उन्होंने बताया कि नगर योजनाकार विभाग द्वारा जिला भिवानी नियंत्रित लोहारू क्षेत्र में मौजा अकबरपुर में 10 एकड़ में फैली एक अवैध कॉलोनी से जेसीबी मशीन द्वारा फेंसिंग, कच्चे रोड़ व डिमार्केशन को तोड़ा गया। उपायुक्त ने बताया कि अवैध निर्माण हटाओ अभियान के तहत विभाग द्वारा जिला के लोहारू क्षेत्र के मौजा अकबरपुर में अवैध निर्माण हटाने का अभियान चलाया। जिला भिवानी नियंत्रित क्षेत्र मौजा अकबरपुर में 10 एकड़ में फैली अवैध कॉलोनी में फेंसिंग, कच्चा रोड व डिमार्केशन को जेसीबी मशीन से तोड़ा गया।

Advertisement
Advertisement