Haryana News : सफीदों में लावारिस मिली नवजात अब स्वस्थ
जींद (जुलाना), 16 जनवरी (हप्र)
सफीदों के वार्ड नंबर 14 की आदर्श कॉलोनी में गत दिवस मिली नवजात बच्ची जींद के नागरिक अस्पताल में उपचारधीन है। इलाज कर रहे डाक्टरों ने बताया कि बच्ची का स्वास्थ्य अब ठीक है। बच्ची को डिस्चार्ज उपरांत स्टेट एडॉप्शन एजेंसी को भेज दिया जाएगा, ताकि बच्ची को गोद देने की विभागीय प्रक्रिया अमल में लाई जा सके। बृहस्पतिवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी कांता यादव ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बच्ची के माता-पिता या अभिभावकों से आह्वान किया कि वे बच्ची को अपनाना चाहते हैं तो जींद के लघु सचिवालय स्थित जिला बाल संरक्षण कार्यालय में अगले 15 दिनों तक पहुंचकर बच्ची को अपना सकते हैं। इसके साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आमजन से भी आह्वान किया है कि अगर इस आशय की जानकारी किसी व्यक्ति को लगे तो वो भी विभाग को इसकी जानकारी दे सकता है। पता देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
बच्ची को ठंड में छोड़ने वाली मां को तलाश जारी
सफीदों (निस) : आदर्श कालोनी में बुधवार को प्रातः 5 बजे कड़ाके की ठंड में छोड़ी गई नवजात बच्ची की मां को पुलिस तलाश रही है। अभी तक उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। मां की तलाश में पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है। आशा वर्करों व आंगनवाड़ी वर्करों से भी गर्भवती महिलाओं का रिकॉर्ड लिया जा रहा है ताकि पता लगे कि किसकी डिलीवरी कब हुई थी। पुलिस ने अज्ञात पर आपराधिक मामला दर्ज किया है। बच्ची को एक निजी अस्पताल में उपचार दिलाकर जिला बाल संरक्षण अधिकारी, सीडब्ल्यूसी के सदस्यों व कॉउंसलर की टीम ने जींद अस्पताल में दाखिल कराया है।