For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News: निकाय चुनाव में नामांकन भरने के आखिरी दिन तक बन सकेंगे नये वोटर

09:17 AM Feb 12, 2025 IST
haryana news  निकाय चुनाव में नामांकन भरने के आखिरी दिन तक बन सकेंगे नये वोटर
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 12 फरवरी

Advertisement

Haryana News: हरियाणा में शहरी स्थानीय निकाय – नगर निगमों, नगर परिषदों व नगर पालिका चुनावों के बीच में भी नये वोट बन सकेंगे। राज्य के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह का कहना है कि नामांकन-पत्र दाखिल होने के आखिरी दिन तक वोटर बन सकेंगे।

उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिनका नाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में है लेकिन नगर निगम, नगर परिषद् अथवा नगर पालिका की वार्डवाइज अंतिम प्रकाशित सूची में शामिल नहीं है, वे व्यक्ति फार्म ‘क’ भरकर संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के पास नामांकन भरने के अंतिम दिन तक मतदाता सूची में नाम दर्ज करवा सकता है।

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि अध्यतन विधानसभा मतदाता सूची के एक भाग से दूसरे भाग में स्थानांतरण के कारण आवश्यक परिर्वतनों का उचित प्रक्रिया का पालन करके प्रासंगिक नगर पालिका निर्वाचक नामावलियों में उपर्युक्त रूप से शामिल किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन अपना नाम दर्ज करवाने वाले व्यक्तिओं में से अगर कोई व्यक्ति चुनाव लड़ना चाहता है तो उसे नामांकन भरने की अनुमति दी जाएगी। रिटर्निंग अधिकारी नामांकन करने की अंतिम तिथि तक मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए सक्षम प्राधिकारी होगा। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement