Haryana News : नवीन जिंदल की पहल युवाओं को सशक्त बनाएगी : Savitri Jindal
कुरुक्षेत्र, 30 नवंबर (हप्र)
कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के मेधावी छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सांसद नवीन जिंदल की ओर से शुरू की गई नवीन जिंदल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के तहत शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के आरके सदन ऑडिटोरियम में हुए इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पूर्व मंत्री एवं हिसार की वर्तमान विधायक सावित्री जिन्दल ने 65 छात्रों में योजना संबंधी राशि के प्रमाण-पत्र वितरित किए। दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों के अभिनंदन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके उपरांत कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने विधायक सावित्री जिन्दल का अभिनंदन किया।
मेधावी छात्र-छात्राओं में प्रमाण पत्र वितरित करते हुए विधायक सावित्री जिंदल ने कहा कि बेटे नवीन की यह सराहनीय पहल शिक्षा के माध्यम से युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। शून्य से शिखर तक का सफर तय करने वाले स्वर्गीय ओपी जिंदल की सोच थी कि जो मुकाम कड़े संघर्ष से उन्होंने हासिल किया है, उस मुकाम तक देश के असंख्य लोग पहुंचकर अपने देश को सशक्त बनाएं। स्वर्गीय ओपी जिंदल के इसी स्वप्न को पूरा करने की दिशा में सांसद नवीन जिन्दल और फाउंडेशन की चेयरपर्सन शालू जिंदल ने नवीन जिन्दल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। इसी वर्ष शुरू की गई इस योजना के तहत राशि प्रमाण पत्र वितरण का यह पहला कार्यक्रम है। जल्द ही योजना का दायरा बढ़ाते हुए इसमें व्यापक स्तर पर सुधार और विस्तार किया जाएगा।
युवा नवीन जिन्दल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाते हुए अपने अंदर उद्यमी बनने के गुण विकसित करें। आरकेएसडी कॉलेज कैथल के प्रिंसिपल संजय गोयल ने कहा कि जो युवा छात्रवृत्ति योजना का लाभ ले रहे हैं। उन्हें अपनी सोच बनानी चाहिए कि लक्ष्य प्राप्ति के बाद वे भी जरूरतमंद लोगों की इसी तरह से मदद करेंगे। सांसद कार्यालय के प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि योजना के तहत आए सैकड़ों आवेदनों में से पैरामीटर पर खरा उतरने वाले 65 छात्र छात्राओं का चयन करते हुए आज उन्हें इस योजना के प्रमाण पत्र दिए गए हैं। मंच का संचालन केयू मास कम्युनिकेशन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आबिद अली ने किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील राणा, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. संजीव शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा गीता शर्मा, व्यापार उद्योग संगठन के प्रदेश महामंत्री विकास गर्ग, निशा मंगल, जगत सिंह चंडीगढ़ फॉर्म, संजय शर्मा बारू, हरिओम अग्रवाल, सुरेश राणा, राजेश सिंगला, विनोद गर्ग, सतीश भारद्वाज कैथल, भूषण मंगला, बलविंदर सिंह, डॉ. राज कुमार सैनी, जगपाल बनवाला, गौरव सैनी, जयपाल मेहला, राजेश मेहला, प्रोफेसर यश चैधरी व साहब सिंह सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
‘जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें’
कैथल (हप्र) : पूर्व मंत्री एवं हिसार की विधायक सावित्री जिंदल ने कहा कि शिक्षा जीवन का सबसे अनमोल धन है। शिक्षित नागरिक समृद्ध राष्ट्र की बुनियाद होते हैं। शिक्षा की इस क्रांति की अलख जगाने के लिए स्व. ओपी जिंदल ने जो सपना देखा था उसे पूरा करने के लिए यहां के सांसद नवीन जिन्दल और उनका पूरा परिवार लगातार प्रयास कर रहा है। सावित्री जिंदल हिंदू गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक उत्सव समारोह तरंग में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची थी। उन्होंने कहा कि स्व. ओपी जिंदल का मानना था कि यदि बेटा पढ़ता है तो एक घर विकसित होता है और यदि बेटी पढ़ती है तो कई घरों में शिक्षा की रोशनी पहुंचती है। उनके इसी सपने और संकल्प को पूरा करने के लिए नवीन जिंदल फाउंडेशन की ओर से नवीन जिन्दल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि बच्चे एक लक्ष्य निर्धारित करके उसकी प्राप्ति है तो निरंतर प्रयास करें। उन्होंने स्कूल प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि 1912 में 12 छात्राओं के साथ शुरू हुआ यह स्कूल आज विशाल वट वृक्ष का रूप ले चुका है। 1000 से अधिक बेटियों को शिक्षित बनाकर प्रबंधन ने हजारों घरों तक शिक्षा का उजाला पहुंचाया है। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुति से प्रसन्न होकर उन्हें 51000 का पुरस्कार देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर स्कूल की ओर से मैनेजर अर्पित चौधरी, कमलेश सिंह प्रिंसिपल ने विधायक सावित्री जिंदल का अभिनंदन किया। इस मौके पर नवनीत गोयल, सतीश भारद्वाज, संदीप ढुल, मोहन लाल गुप्ता, राजीव चौधरी आदि भी उपस्थित थे।