Haryana News : नहर टूटने से किसानों को हुए नुकसान का सांसद सतपाल ने लिया जायजा
जींद, 15 दिसंबर (हप्र)
सोनीपत के कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी रविवार को सुंदर ब्रांच नहर की उस साइट पर पहुंचे, जहां पिछले दिनों नहर टूट गई थी और सैंकड़ों एकड़ जमीन में गेहूं की फसल पानी में डूब गई थी।
सांसद ने डीसी मोहम्मद इमरान रजा से बात की और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को खेतों में खड़े पानी की तुरंत निकासी करवाने के निर्देश दिए।
सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने डीसी से कहा कि नहर टूटने से किसानों की फसल को हुए नुकसान की स्पेशल गिरदावरी करवाई जाए और प्रभावित किसानों को तुरंत प्रभाव से दिलवाया जाए।
उन्होंने कहा कि वह मामले को संसद में भी उठाएंगे और हरियाणा सरकार से बात कर प्रभावित किसानों को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा दिलवाने का प्रयास करेंगे। ब्रह्मचारी ने कहा कि वह और कांग्रेस पार्टी संकट की घड़ी में प्रभावित किसानों के साथ मजबूती से खड़े हैं। इस मौके पर सांसद सतपाल ब्रह्मचारी के साथ दीपक पिंडारा, जय सिंह दलाल, रोहतास सरपंच, सतपाल, जयप्रकाश, फतेह सिंह, नरेश, वजीर आदि भी थे।