Haryana News : विधायक विनेश फोगाट ने मौके पर पहुंचकर बंद करवाया काम
जींद(जुलाना), 11 जनवरी (हप्र)
जुलाना क्षेत्र में एनएच 352 पर नाले के निर्माण कार्य में निम्न श्रेणी की सामग्री का प्रयोग किये जाने का मामला प्रकाश में आया। शनिवार को जुलाना की विधायक विनेश फोगाट अपने विधानसभा क्षेत्र के गांवों के दौरे पर थीं तो इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में इस्तेमाल हो रही खराब गुणवत्ता वाली सामग्री देखी। इसके बाद विधायक ने तुरंत निर्माण कार्य को रुकवा दिया और मौके पर पीडब्ल्यूडी के अभियंता राजकुमार नैन से बात की।
विनेश फोगाट ने अधिकारी से कहा कि नाले निर्माण कार्य में बिल्कुल थर्ड क्वालिटी का सामान प्रयोग किया जा रहा है। नाले में न तो सरिया प्रयोग किया जा रहा है और लगाई गई ईंटें भी खराब क्वालिटी की लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि आप वीडियो देखें और बताएं कि ऐसी सामग्री से बन रहे नाले से पूरे शहर की निकासी होगी तो यह नाला क्या साल भर भी चल पाएगा। अधिकारी ने कहा कि वो खुद मौके का मुआयना करेंगे। विनेश ने कहा कि जब तक आप आएंगे, सारा सामान सीमेंट से ढ़क दिया जाएगा। इसलिये काम रूकवाकर सैंपल मंगवा लें। उन्होंने ठेकेदार से भी बात करनी चाही,लेकिन ठेकेदार मौके पर नहीं मिला। वहां मौजूद मजदूरों ने कहा कि उनके पास ठेकेदार का नंबर नहीं है। इस पर विधायक ने कहा कि ठेकेदार की चंडीगढ़ में मीटिंग चल रही है। ठेकेदार से जब फोन पर बात की तो विधायक ने खराब सामान के बारे में सवाल किये तो ठेकेदार ने कहा कि एक नंबर की ईंट लगाई जा रही है, केवल एक ट्रॉली खराब ईंटों की आ गई थी।
हालांकि विधायक की फटकार के बाद काम रुकवा दिया गया।
‘सरकार के पास विकास के लिए बजट नहीं’
विनेश फोगाट शनिवार को हथवाला, अकालगढ़ और बुढ़ा खेड़ा लाठर गांव में पहुंची और लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि गांव का सरपंच हो या विधायक, अपने क्षेत्र के काम करवाने का भरपूर प्रयास करता है, जो छोटी समस्याएं हैं,वो अधिकारियों से मिलकर उनका समाधान करेंगी। इसके अलावा जो बड़ी हैं,उसकी वो विधानसभा में आवाज उठाने का काम करेंगी। फोगाट ने कहा कि हलके के विकास में सभी ग्रामीण भी सहयोग करें। चुनाव को तीन माह हो गए हैं,लेकिन सरकार के पास बजट नहीं होने के कारण विकास कार्य रुके हुए हैं।